बीजेपी को 104, आप को 134 सीटें
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पिछले १५ साल से काबिज भाजपा का पत्ता साफ हो गया है। आम आदमी पार्टी ने यहां बहुमत से जीत दर्ज की है। स्टेट इलेक्शन कमीशन के मुताबिक २५० सीटों वाले एमसीडी में आप को १३४ सीटें मिली हैं, जो बहुमत से ८ ज्यादा हैं। वहीं भाजपा को १०४, कांग्रेस को ९ और ३ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है। एमसीडी में आप की जीत पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बधाई दी। पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- दिल्ली की जनता ने अपने बेटे और भाई को दिल्ली की सफाई और भ्रष्टाचार खत्म करने की जिम्मेदारी दी है। हमें केंद्र सरकार का भी सहयोग चाहिए। प्रधानमंत्री जी का भी आशीर्वाद चाहिए।
15 साल बाद एमसीडी से भाजपा आउट
Advertisements
Advertisements