रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की विभिन्न भर्ती परीक्षाएं 15 दिसंबर 2020 से शुरू होने जा रही हैं. सबसे पहले आइसोलेटेड और मिनिस्ट्रियल (स्टेनो और अध्यापक) श्रेणी की परीक्षाएं होंगी और उसके बाद नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) और ग्रुप डी (लेवल-1) पदों की परीक्षाएं होंगी.
5 दिसंबर को जारी होंगी एडमिट कार्ड- एग्जाम की जगह की डिटेल
बोर्ड ने कंप्यूटर आधारित मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी या सीईएन 03/2019 रिक्रूटमेंट के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड और एग्जाम की जगह की डिटेल्स 5 दिसंबर से जारी होना शुरू हो जाएगी.
28 दिसंबर से आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा
15 दिसंबर से रेलवे की मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी में भर्ती की परीक्षा होनी है. आरआरबी एनटीपीसी, लेवल-1 और आरआरबी ग्रुप D परीक्षाओं के शेड्यूल भी जारी कर दिए गए हैं. रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की परीक्षा 15 अप्रैल से जून 2021 तक होंगी. वहीं आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होंगी.
भरे जाएंगे कुल 1663 पद
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आरआरबी की वेबसाइट rrbmumbai.gov.in, rrbald.gov.in से पता चलता है कि मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. इसके माध्यम से कुल 1663 पदों को भरा जाएगा.
https://afsgsdsdbfdshdfhdfncvngcjgfjghvghcgvv.com
All the things is very open with a extremely obvious clarification from the challenges. It absolutely was unquestionably instructive. Your site is amazingly beneficial. Many thanks for sharing!