15 जून तक पूर्ण करें कृषि मित्रों चयन
कलेक्टर ने दिए निर्देश, उद्यानिकी विभाग की हुई समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया है कि कृषि मित्रों के चयन की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से 15 जून तक पूर्ण कर ली जाए। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि जिले में कृषि की कार्य योजना शीघ्रता से तैयार की जाए। इस कार्य में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन तथा सहायक आयुक्त सहकारिता आवश्यक जानकारी उप संचालक कृषि को उपलब्ध कराकर सहयोग करे। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ फ सल का सीजन आ गया है। किसानों को रसायनिक उर्वरक तथा बीज आदि की समस्या नही हो इसके लिए समय रहते सहकारी समितियो में पर्याप्त खाद, बीज का भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आवश्यकता का आकलन कर पूर्व से ही संचालक कृषि को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। उन्होने बताया कि 4 जून को प्रात: 11 बजे से कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया में बारी-बारी से कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशु पालन तथा कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों की मानीटरिंग की जाएगी। उप संचालक कृषि संबंधित विभागों को सूचित कर जानकारी का संकलन सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग की गतिविधियो की समीक्षा करते हुए कहा कि एक जिला एक उत्पाद के शासन के निर्देशानुसार पौध रोपण की कार्यवाही सुनिश्चित करे। साथ ही टपक सिंचाई योजना तथा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के प्रकरण तैयार कराए। उन्होने बताया कि जिन आदिवासी किसानों द्वारा कृषक अंश की राशि जमा करने में असमर्थता बताई जा रही है उनके कृषक अंश आदिवासी विकास परियोजना के माध्यम से जमा कराया जायेगा।
सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्त
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने एवं प्रकृति को प्राण वायु मे समृद्ध करने के उद्देश्य से जन सहभागिता के माध्यम से व्यापाक स्तर पर वृक्षारोपण कराये जाने हेतुं राज्य शासन द्वारा अंकुर कार्यक्रम की अवधारणा तैयार की गई है। जिले में अंकुर कार्यक्रम को सफ लता पूर्वक क्रियान्वित करने हेतु सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 7895755554 है। उन्होने बताया कि सीईओ जिला पंचायत अंकुर कार्यक्रम को सफ लता पूर्वक क्रियान्वयन करने हेतु पूर्णत: उत्तरदायी रहेगे। पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण जन सहभागिता के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम को जन सहयोग से सफ ल बनाने के लिए जन अभियान परिषद, क्लब प्रभारी तथा राष्ट्रीय हरित जैसे संस्थाओ का सहयोग लिया जाएगा।
अभियान के तहत अवैध मदिरा जप्त
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी डीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में व सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसके सिंह के सहयोग से वृत्त उमरिया मे अवैध शराब ठिकानो पर विशेष अभियान के तहत दबिश दौरान 80 किलो महुआ लहन, 50 पांव प्लेन जब्त कर 3 प्रकरण कायम किया गया है। कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक पिंकी हिंदूजा के नेतृत्व मे की गई जिसमे सहयोगी स्टाफ नगर सैनिक यशपाल सिंह व बिन्दु सिंह साथ रहे।