15 मई तक बढ़ी लाकडाउन की मियाद
वैवाहिक कार्यक्रम पर 31 तक रोक, दशगात्र-तेरहवीं भी प्रतिबंधित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना लाकडाउन को एक बार फिर 15 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि जिले मे कारेाना संक्रमण की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, लिहाजा प्रशासन के पास इसके अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है। कलेक्टर द्वारा इसके सांथ ही कुछ और गाईडलाईन जारी की गई हैं, जिनमे वैवाहिक आयोजनो पर 31 मई तक रोक लगाने तथा दाहसंसकार मे मात्र 10 लोगों के शामिल होने की बात कही गई है। मृत्यु के अवसर पर आयोजित होने वाले दशगात्र और तेरहवीं कार्यक्रम भी अब जिले मे आयोजित नहीं हो सकेंगे। जबकि पशु आहार की दुकाने अब किराना दुकानो की भांति खोली जा सकेंगी। अन्य नियम व शर्ते पूर्ववत रहेंगी।
दुकानो के समय मे कटौती
जिला प्रशासन द्वारा जारी ताजा आदेश मे आवश्यक सेवाओं मे शामिल दुकानो के खुलने की समय सीमा और कम कर दी गई है। अब ये दुकाने प्रात: 6 बजे से 10 बजे के बीच खोली जा सकेंगी। सामग्री की होम डिलेवरी 11 बजे तक ही की जा सकेगी। जारी आदेश के अनुसार किराना, आटा चक्की, पशु आहार, कृषि संबंधी एवं कृषि यंत्रों की दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा फल, सब्जी, अण्डा की दुकाने मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को प्रात: 6 से 10 तक खुलेंगी।
जिले मे आये 114 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत
जिले मे कल गुरूवार को 114 नए कोरोना संक्रमित चिन्हित किये गए हैं। वहीं महामारी से 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस तरह मृतकों की संख्या बढ़ कर अब 48 हो गई है। इसी दौरान 3 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक्टिव मामलों की संख्या 1155 है। कल जिले के 555 लोगों की जांच की गई, इनमें से 269 की रिपोर्ट आना शेष है।
15 मई तक बढ़ी लाकडाउन की मियाद
Advertisements
Advertisements