15 दिवस के भीतर शिविर लगाकर करे मुआवजा वितरण का कार्य

15 दिवस के भीतर शिविर लगाकर करे मुआवजा वितरण का कार्य
संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने दिए अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग नरेश पाल द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होनें भू अर्जन के प्रकरणों मे मुआवजा वितरण का कार्य 15 दिवस के भीतर शिविर लगाकर करने के निर्देश दिए। साथ ही भू-अर्जन की कैश बुक का बैंक से रिकंसलाईजेशन करानें के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। आयुक्त श्री पाल ने राजस्व वसूली को गति देने तथा जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। आतिशबाजी सामग्री बनाने वाले तथा विस्फोटक लायसेंस धारियों की एसडीएम एवं एसडीओपी की संयुक्त टीम के माध्यम से नियमित निरीक्षण करानें, नजूल के प्रकरणों का निराकरण करानें, वन पशुओं से फसल को होने वाली क्षति का मुआवजा वितरण शीघ्रता से करानें, अग्रिम राशि का समायोजन करने तथा खाद्य विभाग, सहकारिता तथा राजस्व विभाग की टीम गठित कर उपभोक्ता भण्डार के माध्यम से किए जाने वाले अनाज वितरण की समीक्षा एवं निरीक्षण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, उपायुक्त राजस्व बीके पाण्डेय, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल उपस्थित रहे। आयुक्त श्री पाल ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर अभिलेखागार का निरीक्षण किया तथा वहां साफ -सफाई एवं रिकार्ड व्यवस्थित करनें के निर्देश दिए। उन्होने नकल शाखा तथा सामान्य शाखा, भू अभिलेख शाखा का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश संबंधित ओआईसी को दिए। आयुक्त ने खाद्य अधिकारी से खाद्यान्न वितरण, पात्रता पर्ची वितरण एवं खाद्यान्न के वितरण, खाद्यान्न के उठाव के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। इसी तरह खनिज अधिकारी से खनिज संबंधी जानकारियां प्राप्त की।

ग्राम चेचरिया मे जन चौपाल कार्यक्रम आज
उमरिया। मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम चेचरिया मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे माध्यमिक शाला प्रांगण मे प्रात: 10.30 बजे से जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को अभिलेखो के साथ उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।

रोजगार मेलो के आयोजन हेतु निर्माण विभागो से मांगी गई निविदाकारो की सूची
उमरिया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र उमरिया ने बताया कि जिले मे रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए महाप्रबध्ंाक साउथ ईस्टन कोल फील्ड जोहिला एरिया नौरोजाबाद मुख्य अभियंता संजय गांधी ताप विद्युत गृह, संभागीय प्रबंधक सडक विकास प्राधिकरण, अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल, प्रबंधक सडक विकास निगम, कार्यपालन यंत्री लोनिवि, पीआईयू तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण से निविदाकारों के नाम, पते, कंपनी का नाम, मोबाइल नंबर, नियोजन का प्रकार, रोजगार उपलब्ध कराने हेतु युवाओ की संख्या, शैक्षणिक योग्यता आवश्यक तकनीकी योग्यता की जानकारी चाही गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *