सीईओ ईला तिवारी ने किया सिलाई केन्द्र और निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी द्वारा उजान, नरवार-28, नयागांव व घुलघुली ग्राम पंचायत का भम्रण किया गया। उन्होने भ्रमण के दौरान उजान मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण मे लगाये जा रहे शिविर का निरीक्षण किया। उन्होने ग्राम पंचायत उजान के सामुदायिक भवन मे महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित सिलाई केन्द्र का निरीक्षण किया जिसमें स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा स्कूल गणवेश निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन प्रणानमंत्री आवास तथा स्व सहायता समूह के सदस्यों से प्रति दिन गणवेश निर्माण की क्षमता के बारे मे जानकारी ली गई। समूह सदस्यो ने बताया कि प्रतिदिन 5 से 6 सेट ड्रेस का निर्माण कर लिया जाता है । ड्रेस गुणवत्ता पूर्ण पाई गयी तथा कुल्हारू नाला मे चल रहे अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान सरपंच एवं सचिव को 15 जून के पूर्व तकनीकी स्वीकृति के अनुसार निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। नरवार 29 मे सिद्ध महराज तालाब जिसे अमृत सरोवर योजना के तहत बनाया गया, जिसमें तालाब के मेढ में त्रिवेणी के पौधे लगाने तथा तालाब के आस-पास फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर उनके देखभाल का कार्य स्व सहायता समूह के महिलाओं को देने एवं तालाब के सौंदरीकरण व कैचमेट एरिया मे साफ -सफाई के लिये एस्टीमेंट तैयार करने के लिये उपयंत्री को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत नयागांव मे महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित सिलाई केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा सिले गये स्कूल ड्रेस की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। समूह द्वारा उपयुक्त गुणवत्ता के गणवेश निर्माण किये जाने पर सीईओ जिला पंचायत ने प्रसन्नता व्यक्त किया। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं परियोजना अधिकारी मनरेगा, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन, वारिष्ठ परीक्षक जिला पंचायत उमरिया, उपयंत्री एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहें।
15 जून के पहले पूरा करें निर्माण कार्य
Advertisements
Advertisements