14920 किसानो को भेजा गया एसएमएस
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य जिले के 42 उपार्जन केन्द्रो पर किया जा रहा है। 18 दिसंबर 2020 तक जिले मे 6467 किसानों से 27102.1 मी.टन धान का उपार्जन किया गया है। उपार्जित धान मे से 85 प्रतिशत अर्थात 22335.8 मी.टन का परिवहन भी किया जा चुका है। उपार्जित धान का 21.95 करोड रूपये किसानो को भुगतान कर दिया गया है, यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। धान उपार्जन दिनांक 16 जनवरी 2021 तक किया जाना है। जिले मे धान के कुल 18187 किसान पंजीकृत है, जिनमे 14290 किसानों को एसएमएस भेजा जा चुका है। आपूर्ति अधिकारी श्री परिहार ने किसानो से कहा है कि एसएमएस की निर्धारित अवधि मे फसल के साथ उपार्जन केन्द्रों तक पहुंच जांय। उन्होने उपार्जन केन्द्रों के प्रबंधक, प्रभारी आदि को निर्देशित किया है कि किसानों से धान की अनलोडिंग का चार्ज न लिया जाय।