148 प्रकरणो मे 84,12,542 के अवार्ड पारित

148 प्रकरणो मे 84,12,542 के अवार्ड पारित
जिले मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन, सैकड़ों पक्षकारों को मिली राहत
बांधवभूमि, उमरिया
समझौते से विवादों का निराकरण समाज मे शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है। इससे समय और पैसे की बचत होती ही है, व्यर्थ का तनाव भी दूर हो जाता है। उक्ताशय के उद्गार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप ने शनिवार को जिला न्यायालय मे नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। डीजे श्री कश्यप ने कहा कि लोक अदालत प्रकरणों को आपसी सहमति से निराकृत कराने का महत्वपूर्व मंच है। जिसमे किसी की हार या जीत नही होती। बल्कि आपसी मन मुटाव को भूलकर कई परिवार संवर जाते है।
पाली और मानपुर मे भी आयोजन
लोक अदालत का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश सनतकुमार कश्यप, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोदकुमार सिन्हा, विशेष न्यायाधीष विवेक सिंह रघुवंशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश आरएस कन्नौजिया, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आरपी अहिरवार, न्यायिक दण्डाधिकारी धमेंद्र खण्डायत, खालिदा तनवीर, राजन गुप्ता, अमृता मिश्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित, जिला अभियोजन अधिकारी अर्चनारानी मरावी, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायालय के कर्मचारी, अधिवक्ता तथा पैरालीगल वालेन्टियर उपस्थित थे। जिला न्यायालय के अलावा तहसील न्यायालय बीरसिंहपुर पाली एवं मानपुर मे भी नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। इसके लिए 10 खण्ड पीठों का गठन किया गया था।
न्यायालय मे लंबित प्रकरण
नेशनल लोक अदालत मे जिला न्यायालय के अंतर्गत मोटर दुर्घटना दावा के 17 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमे 53 लाख 87 हजार रूपये का अवार्ड पारित किया गया। वहीं धारा 138 के 12 प्रकरणो मे 12 लाख 60 हजार रूपये के अवार्ड पारित किये गये। न्यायालय मे लंबित आपराधिक समनीय 30 मामलों का निराकरण राजीनामा के आधार पर हुआ। वहीं वैवाहिक 16 प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकृत हुये। इस दौरान न्यायालय में लंबित कुल 148 प्रकरणो का निराकरण किया गया तथा 84 लाख 12 हजार 542 रूपये का अवार्ड पारित हुआ।
बैक, बिजली और नपा मे जमा हुई राशि
जबकि प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंक रिकवरी के 20 प्रकरण निराकृत हुये तथा 6 लाख 16 हजार 850 रूपये की राशि बैंको में जमा हुई। बिजली के 18 प्रकरणों का निराकरण कर 2 लाख 33 हजार 281 रूपये की राशि की वसूली की गई। इसी तरह नगर पालिका के जलकर के 60 प्रकरण निराकृत हुये और 1 लाख 82 हजार 384 रूपये की वसूली की गई।
वैवाहिक संबंधों का पुर्नस्थापना
लोक अदालत मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सनत कुमार कश्यप द्वारा हिन्दू विवाह अधिनियम से संबंधित प्रकरण के पक्षकारों को विशेष समझाईश देकर अधिनियम की धारा 125 के अंतर्गत वैवाहिक संबंधों का पुर्नस्थापना कराया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *