144 पर लड़ेगा राजद, कांग्रेस को 70 सीटें

महागठबंधन में हो गया सीटों बंटवारा, लेफ्ट के हिस्से मे 29
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट शेयङ्क्षरग का ऐलान हो गया है। पटना के मौर्या होटल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई। बिहार विधानसभा की २४३ सीटों में से १४४ पर राष्ट्रीय जनता दल, ७० पर कांग्रेस और २९ सीटों पर लेफ्ट चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस स्क्रीङ्क्षनग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने इस दौरान कहा कि २०१५ के चुनाव के दौरान बिहार की जनता ने महागठबंधन को भारी बहुमत दिया था। हालांकि कुछ ही समय बाद नीतीश कुमार ने जनता की चुनी हुई सरकार को त्यागकर किसी और से हाथ मिला लिया। बिहार की जनता उन्हें इस बार माफ नहीं करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को लेकर भी घेरा और इन्हें तुगलकी करार दिया। अविनाश पांडे ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि २०१५ के चुनाव में बिहार की युवा जनता ने तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम के रू प में काम करते हुए देखा। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। बिहार देश का सबसे युवा राज्यों में एक है। ऐसे में यहां कि जनता के लिए एक युवा नेतृत्व की जरूरत है।
पासवान की तबियत बिगड़ी
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की तबीयत बिगड़ने के कारण लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक कुछ देर के लिए स्थगित हो गई है। चिराग पासवान अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि एलजेपी के पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। कुछ दिन पहले उनके बेटे चिराग पासवान ने एक भावुक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता आईसीयू में भर्ती हैं।
एनडीए मे चल रही माथापच्ची
दरअसल सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में लोजपा की बात नहीं बन पा रही है। पार्टी बगावत के मूड में नजर आ रही है। सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए चिराग ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी लेकिन राम विलास पासवान की तबीयत अचानक बिगड़ने से बीच में ही बैठक को टालनी पड़ी। चिराग पासवान अपने पिता के सेहत की जानकारी के लिए अस्पताल पहुंच गए हैं। क्या एलजेपी चुनाव में एनडीए में रहते हुए १४३ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी? इस बात को लेकर भी पार्टी के नेता अभी अपना नफा नुकसान देख रहे है।
बिहार में पोस्टर वार
मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं के नारे वाले पोस्टर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर लोजपा समर्थकों द्वारा जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे इन पोस्टर में चिराग पीएम मोदी से दोस्ती और नीतीश से रार के मूड में नजर आ रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *