14 लापरवाह कर्मचारी सस्पेण्ड

निर्वाचन कार्य मे कोताही बरतने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने की कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य मे लापरवाही बरतने वाले 14 कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि ये सभी कर्मचारी गत 16 एवं 17 जून को शासकीय महाविद्यालय उमरिया मे आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मतदान दल प्रशिक्षण से नदारत रहे थे। जिससे कार्य मे प्रभावित हुआ।
इन पर गिरी गाज
निलंबित कर्मियों मे तोप सिंह सहायक अध्यापक शासकीय उमावि मुदरिया, अरविंद कुमार विनायक सहायक अध्यापक शासकीय कन्या उमावि उमरिया, रामलाल बैगा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, छोटेलाल बैगा भृत्य शासकीय कन्या उमावि मानपुर, सुग्रीव बैगा भृत्य शासकीय उमावि अमिलिहा पाली, राम सजीवन कोल चपरासी जिला आबकारी कार्यालय उमरिया, राहुल कोल भृत्य कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं उमरिया, जोगेंन्दर बैगा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 शासकीय उमावि घुनघुटी पाली, प्रकाश कुमार बैगा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 शासकीय उमावि खिचकिड़ी के अलावा एसईसीएल नौरोजाबाद के राजेंद्र फिटर, नंदलाल इलेक्ट्रिक सुपरवाईजर, गुरूचरण टिंडल, संतोष कुमार कोरी इलेक्ट्रिक फोरमैंन इंचार्ज तथा देंवेंद्र फिटर शामिल हैं।
मतदान दलों के लिये बसों की व्यवस्था
इसके सांथ ही प्रशासन द्वितीय चरण मे 1 जुलाई को मानपुर जनपद मे होने वाले मतदान की तैयारियों मे जुट गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस हेतु मतदान दल आज 30 जून को दो बसों के माध्यम से मानपुर के लिये रवाना होगा। उन्होंने कहा कि मतदान दल के जो सदस्य बस के माध्यम से मानपुर जाना चाहते हैं, वे कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग के सामने प्रात: 6 बजे पहुंचे।
तृतीय रेण्डमाईजेशन संपन्न
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मानपुर जनपद पंचायत मे होने वाली वोटिंग के लिए तैनात मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, निर्वाचन प्रेक्षक आरआर वामनकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी की उपस्थिति मे एनआईसी उमरिया मे डीआईओ धीरेंद्र राजपूत द्वारा संपन्न कराया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *