उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देशवासियों मे राष्ट्रीय ध्वज के बारे मे जागरूकता उत्पन कर देशभक्ति भावना जागृत करने तथा हर घर राष्ट्रीय तिरंगे को स्वयं क्रय कर लगाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालयो मे अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियो के माध्यम से उनके अभिभावको को प्रेरित करने तथा विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ-साथ ग्रामीणों मे जागरूकता पैदा करने हेतु विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिसमें 28 जुलाई को हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित दीवार लेखन, चित्रकला, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, 29 जुलाई को वाद विवाद प्रतियोगिता, 30 जुलाई को रैली, 1 अगस्त को निबंध प्रतियोगिता, 2 अगस्त को फुटबाल प्रतियोगिता, 4 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पालक संघ की बैठक तथा 6 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त संस्था प्रमुख शासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी से कहा है कि विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराकर फोटोग्राफ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे उपलब्ध कराएं।
13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम
Advertisements
Advertisements