13 वर्षीय बच्ची का खेत मे संदिग्ध अवस्था में मिला शव

परिजनों ने रेप के बाद हत्या की जताई आशंका
शहडोल/सोनू खान। जिले जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में खेत पर एक 13 वर्षीय बच्ची कर नग्न संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जाहिर की है।  जयसिंहनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ठेंगरहा की एक नाबालिग लड़की रविवार दिन में तकरीबन तीन बजे शौच के लिए घर से निकली थी। रात तक वापस नहीं आई तो स्वजनों ने गांव एवं आसपास तलाश शुरू कर दी। इस दौरान ही गांव के पास ही खेतों की ओर लड़की का शव मिला। इसके बाद परिजनों ने जयसिहनगर थाने में सूचना दी और सूचना मिलते ही पुलिस का 100 नंबर डायल अमला पहुंच गया। घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है की लड़की की मृत्यु किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी।
फरार आरोपियों पर 10-10 हजार इनाम घोषित
शहडोल । पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पुलिस थाना में फरार आरोपी राजा मोहम्मद उम्र 24 साल निवासी खैरहा जिला शहडोल के विरुद्ध धारा 344, 366 क, 376 (2), 120 बी भादवि.5/6 पास्को एक्ट एवं 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट, 3/5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह थाना बुढार में फरार आरोपी अशोक  नट उम्र 54 वर्ष निवासी खरला थाना बुढ़ार जिला शहडोल के विरुद्ध धारा 363, 366-ए, 370(4), 34 भादवि, 3 (2)5 एससी एसटी एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जो अभी विगत दिनों से फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया गया वह अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-बी (1)  प्रावधानों के तहत कहा है कि जो कोई फरार आरोपी की सूचना देगा या गिरफ्तार करायेगा अथवा गिरफ्तारी के लिये विश्वसनीय सूचना देगा, सहयोग करेगा, जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके तथा  गिरफ्तारी कराने वाले व्यक्ति को 10-10 हजार रुपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी व सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *