13 लाख युवाओं को मिला रोजगार

13 लाख युवाओं को मिला रोजगार
युवा संवाद मे सीएम शिवराज ने जिले की बेटी कीर्ति सिंह से की चर्चा
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किये गये युवा संवाद का लाईव प्रसारण स्थानीय सामुदायिक भवन उमरिया मे देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम मे जिले के विभिन्न महाविद्यालयों मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोंधिया, आदर्श महाविद्यालय मे प्राचार्य डॉ. एमएन स्वामी, प्राध्यापक अभय पाण्डेय, संजीव शर्मा, दिलीप पांडे, सुमित गौतम, विनय मिश्रा, धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल, विष्णु भारती सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ये हो रहे रोजगार दिलाने के प्रयास
युवा संवाद मे जिले की बेटी कीर्ति सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिक्षा प्राप्ति के पश्चात नौकरी, व्यवसाय या अन्य माध्यमों से कैरियर निर्माण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी से संबंधित प्रश्न किया। जिस पर श्री चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोडऩे का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। एक ओर जहां शासकीय सेवा मे युवाओं की भर्ती की जा रही है, वहीं युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे हेतु मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुद्रा लोन सहित अनेक योजना संचालित की जा रही है। इनके माध्यम से स्वरोजगार हेतु बैंक से ऋ ण एवं अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।
हितग्राहियों की गारंटी स्वयं उठा रहे
सीएम ने बताया कि हितग्राही की गारण्टी सरकार स्वयं उठा रही है। इसी प्रकार से प्रदेश मे निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। नये उद्योगों के आने से नये रोजगार के अवसर सृजित हो रहे है। प्रत्येक माह प्रदेश के हर जिले में रोजगार दिवस के अवसर पर स्वरोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से प्रदेश के 13 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है, इसके अतिरिक्त प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की शिक्षा की व्यवस्था, स्टाटप मध्यप्रदेश, रचनात्मक एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा, उद्यमिता विकास, तनाव मुक्त वातावरण का निर्माण, सीडमनी के माध्यम से नई प्रतिभाओं को प्रतिभा निखारनें का अवसर, पेटेंट करानें पर अनुदान आदि की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने शुरू की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत एवं एकाग्रता के साथ अपने अध्ययन कार्य को बढ़ाएं साथ ही अभिभावक बेटा, बेटियों को बढऩे के समान अवसर प्रदान करें।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “13 लाख युवाओं को मिला रोजगार

  1. I seriously love your site.. Very nice colors & theme. Did you make this amazing site yourself? Please reply back as I’m planning to create my very own site and want to know where you got this from or exactly what the theme is named. Appreciate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *