122 ग्रामो को होगी पेयजल आपूर्ति
झाल फिल्टर प्लांट का जन जातीय कार्य मंत्री ने किया निरीक्षण
बांधवभूमि, मानपुर
प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर विकासखण्ड के झाल फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने जबलपुर से आये मैनेजर एसए खान को जरूरी निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार, टीआई, जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल, जनपद सदस्य विमल शर्मा, सरपंच, सचिव सहित मुडग़ुड़ी,भोलगढ के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बताया गया है कि इस प्लांट का निर्माण 221.74 लाख रूपये की लागत से कराया गया है। जिससे 122 ग्रामों मे वाटर सप्लाई का लक्ष्य रखा गया है। सभी स्थानो पर नल कनेक्शन हो जाने पर 32 हजार परिवारों के 1 लाख 89 हजार 816 लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा। वर्तमान मे इस योजना से 27 ग्रामों मे पानी की सप्लाई की जा रही है।