121 को लगा कोरोना का टीका
महामारी से बचाव के लिए जिले मे वैक्सीनेशन जारी
उमरिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए कोरोना के टीका करण के दौरान कल 121 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर टीकाकरण को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखा गया। राजनीतिक दलों के सदस्यों के अलावा व्यापारियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाया। कोविड-19 के जिला समन्वयक अनिल सिंह ने बताया कि टीकाकरण का दौर सतत जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि शासन के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मार्च 2021 से जिला अस्पताल के प्रथम तल पर कोविड वैक्सीनशन सत्र का आयोजन किया है। इसमें उमरिया मे 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को डीके का पहला डोज लगाया जाना है।
इन्हें लगेगा टीका
बताया गया है कि वरिष्ठ जनो के बाद विभाग 45 से 59 वर्ष आयु के ऐसे सभी व्यक्तियों को टीका लगवाने की तैयारी मे है जो हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, ब्लड शुगर आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं।
पहचान पत्र के साथ पहुंचें नागरिक
सीएमएचओ राजेश श्रीवास्तव ने 60 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड या वोटर कार्ड के साथ जिला अस्पताल मे सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित हो कर टीका लगवाएं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों मे अन्य वर्ग के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा। जिसके समय व स्थान की सूचना प्रथक से दी जाएगी।
अस्पताल मे रजिस्ट्रेशन
यूं तो टीकाकरण के लिए खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसके लिए कोविड.19 पोर्टल पर जाना होगा लेकिन यदि किसी से रजिस्ट्रेशन करते नहीं आता है तो वह परेशान ना हो। जिला अस्पताल में टीकाकरण के दौरान भी व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। रजिस्ट्रेशन के दौरान ही मोबाइल नंबर दर्ज कर लिया जाता है जिस पर अगले चरण के टीकाकरण के लिए एसएमएस भेजा जाएगा। एसएमएस आने के बाद ही टीके की दूसरी खुराक लगाई जाएगी। यह जानकारी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर वृद्धों को दी गई।भाग से भी इस तरह का प्रमाण पत्र मिल सकता है।