12 से 18 तक की उम्र वालों को लगेगी भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दी इमरजेंसी यूज की मंजूरी

 नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि देश में 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी दे दी गई है। भारत बायोटेक की कोवाक्सिन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इससे पहले जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को भी इस आयु-वर्ग के लिए मंजूरी मिली थी। इस वैक्सीन का इस्तेमाल 12 साल से ऊपर के लोगों के लिए किया जाना है। हालांकि, देश में अभी 18 या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।

जायकोव-डी के बाद दूसरी वैक्सीन
कोवाक्सिन ऐसी दूसरी वैक्सीन है, जिसका इस्तेमाल देश में 12 से 18 साल के बच्चों के लिए किया जा सकता है। इससे पहले जायकोव-डी पहला ऐसा टीका था, जिसे भारत के औषधि नियामक की ओर से 12 वर्ष और इससे अधिक आयु के लोगों के लिए अनुमति दी गई थी। हालांकि, केंद्र सरकार ने फिलहाल टीके की खुराक केवल वयस्कों को ही देने का फैसला किया था।

एसईसी ने अक्तूबर में की थी सिफारिश
सूत्रों के मुताबिक, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने अक्तूबर में डीसीजीआई से बच्चों के लिए कोवाक्सिन के आपात इस्तेमाल की सिफारिश की थी। फिलहाल दुनिया के कई देशों में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है। वहीं, फाइजर बायोटेक ने 5 साल से ऊपर बच्चों के लिए वैक्सीन बनानी शुरू भी कर दी है। इस वैक्सीन का इस्तेमाल अमेरिका और यूरोप में किया भी जा रहा है।

मप्र मे 24 घंटे मे आए 42 केस
मध्यप्रदेश में कोरोना केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। २४ घंटे में प्रदेश में ४२ केस मिले हैं। इंदौर में कोरोना विस्फोट की स्थिति है। यहां २२ पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, भोपाल में १२, उज्जैन में ५, जबलपुर, खंडवा और खरगोन में १-१ संक्रमित आए हैं। भोपाल में यूएस से लौटे चार लोगों में से दो बच्चे समेत तीन लोग संक्रमित मिले हैंं। दोनों बच्चों को वैक्सीन लगी है और महिला को भी बूस्टर डोज लगा है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर २३३ पहुंच गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *