12 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बरामद किया तनवीर का शव
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के दियापीपर सोन नदी में गुरूवार को बहे 15 वर्षीय किशोर तनवीर उर्फ अज्जू का शव शुक्रवार सुबह मिला। 12 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने किशोर का शव दियापीपर से लगभग एक किलोमीटर आगे नदी से शव निकाला है। शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के दियापीपर सोन नदी में गुरुवार को नहाने गया 15 वर्षीय किशोर तनवीर उर्फ अज्जू पानी में बह गया था। बालक अपने रिश्तेदारी में धनपुरी से आया था और धनपुरी से ही आए दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था जहां वह नदी की तेज धार में बह गया। वहीं गुरुवार की देर शाम तक रेस्क्यू चलता रहा और बालक की तलाश जारी थी लेकिन वह नहीं मिला था। जानकारी के अनुसार लगभग एक ही उम्र के चार दोस्त नदी में नहाने गए थे। उनमें तनवीर भी शामिल था। सभी एक साथ नदी में नहाने उतरे थे। इसी बीच तनवीर तेज पानी में बह गया। आनन फानन में उसके साथियों ने नदी में उसे खूब तलाशा लेकिन जब वह नहीं मिला तो तनवीर के साथ बाहर निकले और आसपास के लोगों को फिर स्वजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जानकारी मिलने पर किशोर को तलाशने के लिए सभी मौके पर पहुंच और फिर पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया और तलाशी अभियान चलाया। 12 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने किशोर का शव दियापीपर से लगभग एक किलोमीटर आगे नदी से शव निकाला है।
शहडोल। जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के दियापीपर सोन नदी में गुरूवार को बहे 15 वर्षीय किशोर तनवीर उर्फ अज्जू का शव शुक्रवार सुबह मिला। 12 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने किशोर का शव दियापीपर से लगभग एक किलोमीटर आगे नदी से शव निकाला है। शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के दियापीपर सोन नदी में गुरुवार को नहाने गया 15 वर्षीय किशोर तनवीर उर्फ अज्जू पानी में बह गया था। बालक अपने रिश्तेदारी में धनपुरी से आया था और धनपुरी से ही आए दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था जहां वह नदी की तेज धार में बह गया। वहीं गुरुवार की देर शाम तक रेस्क्यू चलता रहा और बालक की तलाश जारी थी लेकिन वह नहीं मिला था। जानकारी के अनुसार लगभग एक ही उम्र के चार दोस्त नदी में नहाने गए थे। उनमें तनवीर भी शामिल था। सभी एक साथ नदी में नहाने उतरे थे। इसी बीच तनवीर तेज पानी में बह गया। आनन फानन में उसके साथियों ने नदी में उसे खूब तलाशा लेकिन जब वह नहीं मिला तो तनवीर के साथ बाहर निकले और आसपास के लोगों को फिर स्वजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जानकारी मिलने पर किशोर को तलाशने के लिए सभी मौके पर पहुंच और फिर पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया और तलाशी अभियान चलाया। 12 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने किशोर का शव दियापीपर से लगभग एक किलोमीटर आगे नदी से शव निकाला है।
डॉक्टर के सूने घर पर अज्ञात चोरों ने पार किए सोने-चांदी
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नही ले रही है । चोर शहड़ोल पुलिस को चुनौती देकर चोरी वारदात को अंजाम दे रहे है, कभी घर के दीवार में सेंधमारी ( दीवार तोड़कर) कर घर मे घुसकर चोरी तो कभी 8 से अधिक हथियारबंद बदमाश घर मे घुस कर डकैती के मामले हो रहे है अब ताजा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर से सामने आया है जंहा डाक्टर साहब के सुने मकाना में चोरों ने धावा बोलकर नगदी जेवरात सहित लाखो के चोरी कर फरार हो गए। कोतवाली अंतर्गत वार्ड 16 विवेकनगर में किंराए के मकाना में रहने वाले मेडिकल कालेज में पदस्थ डाक्टर नागेंद्र पटेल जो कि किसी काम से घर से बाहर थे , तभी घर मे न रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने सुने घर मे धावा बोल दिया और घर के आलमारी में रखे नगदी सहित लाखो के जेवरात चोरी कर फरार हो गए , जब डाक्टर वापस साहब घर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर मे रखे नगदी सहित जेवरात चोर ले उड़े ,जिसकी शिकायत कोतवाली में की है । पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले के पडताल में जुट गई है। आपको बता दे कि इन दिनों शहड़ोल में चोरी की वारदात बढ़ी है , जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में चोर लोगो के घरो की दीवार में सेंधमारी कर घर मे घुसकर चोरी को अंजाम दे रहे तो वही 8 से अधिक संख्या में हथियार बंद चोर घर मे घुसकर मारपीट डकैती को अंजाम दे रहे तो वही सुने मकाना का अपना निशाना बना चोरी को अंजाम दे रहे ,और पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपने दायित्वो से मुक्त हो रही है।
शहडोल। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नही ले रही है । चोर शहड़ोल पुलिस को चुनौती देकर चोरी वारदात को अंजाम दे रहे है, कभी घर के दीवार में सेंधमारी ( दीवार तोड़कर) कर घर मे घुसकर चोरी तो कभी 8 से अधिक हथियारबंद बदमाश घर मे घुस कर डकैती के मामले हो रहे है अब ताजा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर से सामने आया है जंहा डाक्टर साहब के सुने मकाना में चोरों ने धावा बोलकर नगदी जेवरात सहित लाखो के चोरी कर फरार हो गए। कोतवाली अंतर्गत वार्ड 16 विवेकनगर में किंराए के मकाना में रहने वाले मेडिकल कालेज में पदस्थ डाक्टर नागेंद्र पटेल जो कि किसी काम से घर से बाहर थे , तभी घर मे न रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने सुने घर मे धावा बोल दिया और घर के आलमारी में रखे नगदी सहित लाखो के जेवरात चोरी कर फरार हो गए , जब डाक्टर वापस साहब घर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर मे रखे नगदी सहित जेवरात चोर ले उड़े ,जिसकी शिकायत कोतवाली में की है । पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले के पडताल में जुट गई है। आपको बता दे कि इन दिनों शहड़ोल में चोरी की वारदात बढ़ी है , जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में चोर लोगो के घरो की दीवार में सेंधमारी कर घर मे घुसकर चोरी को अंजाम दे रहे तो वही 8 से अधिक संख्या में हथियार बंद चोर घर मे घुसकर मारपीट डकैती को अंजाम दे रहे तो वही सुने मकाना का अपना निशाना बना चोरी को अंजाम दे रहे ,और पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपने दायित्वो से मुक्त हो रही है।
Advertisements
Advertisements