12वीं मे बेटे, 10वीं मे बेटियां रहीं अव्वल

12वीं मे बेटे, 10वीं मे बेटियां रहीं अव्वल
मानपुर के होनहार छात्र रवि कुमार गुप्ता ने प्रदेश सूची मे बनाया स्थान
बांधवभूमि, उमरिया
कक्षा 10वीं मे जिले की बेटियों तथा 12वीं मे बेटों ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा शुक्रवार को जारी परिणामो मे हायर सेकेण्ड्री के 57.3 फीसदी छात्र सफल रहे हैं। इनमे 57.71 प्रतिशत बालक तथा 56.96 प्रतिशत बालिकायें शामिल हैं। वहीं हाईस्कूल की सफलता का प्रतिशत 67.16 रहा। इसमे 65.55 प्रतिशत छात्र एवं 68.66 प्रतिशत छात्रायें उतीर्ण घोषित हुए हैं। 12वीं की स्वाध्यायी परीक्षाओं 20.67 एवं 10वीं मे 25.85 छात्र उतीर्ण हुए हैं।
नवज्योति स्कूल के छात्र ने लहराया परचम
जिले के एकमात्र छात्र रविकुमार गुप्ता ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची मे शामिल होने का गौरव हांसिल किया है। मानपुर के शिक्षण संस्थान नवज्योति अकादमी मे शिक्षारत 12वीं कक्षा के होनहार छात्र रवि ने 500 मे से 482 अंक प्राप्त कर राज्य की टॉप टेन लिस्ट मे 6वां स्थान बनाया है। वे प्रतिष्ठित नागरिक श्यामसुंदर गुप्ता के सुपुत्र हैं।
कक्षा 10वीं की टॉप थ्री सूची
हाई स्कूल कक्षा के 6 छात्रों ने जिले की टॉप थ्री सूची मे स्थान बनाया है। इनमे नवज्योति अकादमी के दीपांजुल मिश्रा आत्मज दीनदयाल मिश्रा 486 अंकों के सांथ प्रथम स्थान पर रहे हैं। इसी संस्थान के रोहित कुमार आत्मज दरबारी लाल जायसवाल, सरस्वती स्कूल मानपुर के सत्यम आत्मज शिवप्रसाद गुप्ता, आशीष गुप्ता पिता राजेन्द्र कुमार गुप्ता तथा सेंट जेवियर स्कूल मानपुर की आद्या पिता मुकेश कुमार गुप्ता 482 अंकों के सांथ द्वितीय क्रम पर हैं। वहीं नीलाक्षी कुशवाहा पिता राजीव कुशवाहा ने 480 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा 12वीं की टॉप सूची मे 9 छात्र
हायर सेकेण्ड्री कक्षा के 9 छात्र जिला स्तरीय टॉप सूची मे शामिल हुए हैं। इनमे शासकीय बालक पाली मे शिक्षारत पप्पू नायक पिता अमरा नायक 456 कला समूंह मे प्रथम तथा नवज्योति अकादमी मानपुर के रामभुवन पिता रामदास यादव 452 अंकों के द्वितीय स्थान पर हैं। विज्ञान समूह के सरस्वती पाली के छात्र रोहन विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा 478 प्रथम, इसी संस्थान के शुभम विश्वकर्मा 475, शासकीय बालक पाली के विजय कुमार पिता राकेश बंसल 475 द्वितीय स्थान पर हैं। जबकि नवज्योति अकादमी मानपुर की माधवी पिता रामलोचन पयासी 471 अंक पाकर तृतीय स्थान पर हैं। वाणिज्य संकाय मे सेंट एंजेल्स बिरसिंहपुर की छात्रा श्रेया देवांगन पिता अरूण कुमार देवांगन 426 प्रथम और ब्रम्हऋषि बावरा संस्थान की शालिनी गुप्ता पिता श्यामकिशोर गुप्ता 419 के सांथ द्वितीय क्रम पर रहे हैं। इसी तरह शासकीय विद्यालय पिनौरा की श्रेजल गुप्ता पिता द्वारिका प्रसाद गुप्ता कृषि समूंह मे 451 अंक पा कर प्रथम रही हैं।
हायर सेकेण्ड्री परिणाम मे भारी गिरावट
जिले मे इस बार हायर सेकेण्ड्री के परिणामो मे भारी गिरावट दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण साल 2021 मे परीक्षायें नहीं हुई थी और आंतरिक अंकों का मूल्यांकन कर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किये गये थे। इससे पूर्व के वर्ष 2020 मे हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 76.2 फीसदी रहा जो इस वर्ष यह गिर कर महज 57.30 पर पहुंच गया है। वहीं 10वीं का परिणाम 66.47 से बढ़ कर 67.16 प्रतिशत रहा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *