मची अफरा तफरी, बाल बाल बचे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग
बांधवभूमि, शहडोल।
जिले के बुढार थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल के पास उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया ,जब अचानक 11 केव्ही बिजली तार टूट कर सड़क पर गिर गया, तार सड़क पर गिरने से सड़क पर करेन्ट फैल गया और आग लगी, इस दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग व वहां ऐसे गुजर रहे लोगो मे भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। गनीमत यह रही की वह मौजूद एक समाज सेवी ने स्थित को परखते हुए पुलिस व एमपीईबी की सूचना दी मौके पर पहुची एमपीईबी की टीम ने सुधार कार्य शुरू कर दिया, हालांकि सूचना देने के बड़ी देर बाद एमपीईबी की टीम मौके अपर पहुची इस दौरान करेन्ट दौड़ रहा तार सड़क पर पड़ा रहा , जिससे बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी । बुढार थाना क्षेत्र के गोपालपुर रोड एमजीएम स्कूल के समीप अचानक सुबह 11 केव्ही बिजली तार टूट कर सड़क पर गिर गया, सड़क पर तार गिरते ही सड़क पर करेन्ट फैल गया, जिससे आग लग गई, इस दौरान उस क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रहे व वहां से गुजर रहे लोगो मे अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया , गनीमत यह रही की वहां मौजूद एक समाज सेवी नरेंद्र तिवारी ने स्थित को परखते हुए पुलिस व एमपीईबी की सूचना दी मौके पर पहुची एमपीईबी की टीम ने सुधार कार्य शुरू कर दिया, हालांकि सूचना देने के बड़ी देर बाद एमपीईबी की टीम मौके अपर पहुची इस दौरान करेन्ट दौड़ रहा तार सड़क पर पड़ा रहा , जिससे बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी।
Advertisements
Advertisements