11894 बच्चों को दवा पिलाने रखा गया लक्ष्य

11894 बच्चों को दवा पिलाने रखा गया लक्ष्य
विधायक एवं कलेक्टर ने नवजात शिशुओं को दवा पिलाकर की अभियान की शुरूआत
उमरिया। पोलियो को जड से समाप्त करने हेतु भारत शासन एवं प्रदेश सरकार के तत्वाधान मे 31 जनवरी से 2 फ रवरी तक तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जा रहा हैं। पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत जिला चिकित्सालय मे बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव नवजात शिशुओ को पोलियो की दवा पिलाकर की। इस अवसर पर शंभूलाल खट्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश श्रीवास्तव, डा. संदीप सिंह, डा. बीके प्रजापति, डा. डीपी पटेल, डा. सीपी शाक्य, अनिल सिंह, विवेक सोनी, बुद्धराम रहंगडाले सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर संगीता पति इंद्रभान सिंह ग्राम मरदरी, अनारकली पति लाल जी ग्राम बदरेहल तथा सत्तू पति अशोक ग्राम खेरवाखुर्द के नवजात शिशुओ को पोलियोंं की दो बूंद पिलाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य ने बताया कि जिले मे एक लाख 1 हजार 894 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें शहरी क्षेत्र के 14412 बच्चों को तथा ग्रामीण क्षेत्र के 87482 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है, इसके लिए जिले मे 793 पोलियों बूथ बनाए गए है जिसमें 91 पोलियो बूथ शहरी क्षेत्रों मे तथा 702 पोलियो बूथ ग्रामीण क्षेत्रों मे बनाए गए है। इस अभियान को अंजाम देने हेतु 1666 वैक्सीनेटर की ड्यिुटी लगाई गई है जिसमें 192 शहरी क्षेत्रों मे 1474 ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेंटर तैनात किए गए है। 4 मोबाइल टीमे बनाई गई है जिसमें एक शहरी क्षेत्र के लिए तथा तीन ग्रामीण क्षेत्र के लिए शामिल है। जिले में कुल 25 ट्रांजिट बूथ बनाए गए है जिसमें 8 शहरी क्षेत्रों के लिए तथा 17 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा सी पी शाक्य ने बताया है कि संपूर्ण व्यवस्थाओं को अंजाम तक पहुंचाने हेतु जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 07653- 222744 एवं 222549 है।

गिरदावरी की शुद्धता की जांच कराने दिशा निर्देश जारी
उमरिया। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि रबी मौसम 2021 से गुणवत्तापूर्ण गिरदावरी अभियान जिले में प्रारंभ किया गया था जिसमें पटवारियों द्वारा गिरदावरी के कार्य की शुद्धता की जांच राजस्व के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कृषि उद्यानिकी विभाग के अमले द्वारा किये जाने को निर्देशित किया गया है। गिरदावरी निर्देशों के अनुक्रम मे गिरदावरी शुद्धता की जांच की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु सारा एप पर सुपरवाईज मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से संबंधित जांचकर्ता को सारा एप इंस्टॉल कर एप मे लॉगिन से अन्य यूजर का चयन कर पंजीकृत मोबाईल नं. अंकित करना होगा, तदुपरांत दिये गये मोबाइल नं.पर ओटीपी प्राप्त होगा। सही ओटीपी दर्ज करने के उपरांत एप मे लॉगिन किया जा सकेगा। लॉगिन उपरांत गिरदावरी सत्यापन का ऑप्शन एप पर उपलब्ध होगा। उक्त ऑप्शन पर क्लिक करने के उपरांत आवंटित ग्राम का गिरदावरी डाटा एप मे डाउनलोड किया जा सकता है जिससे गिरदावरी मे दर्ज फ सल का अवलोकन किया जा सके। उसके उपरांत गिरदावरी सत्यापन ऑप्शन पर क्लिक कर ग्राम का चयन करने के उपरांत उपलब्ध सर्वे नं. की जांच की जा सकती है। जांच मे यदि गिरदावरी की जानकारी सही पाई जाती है,तो फ ोटो एवं लोकेशन सहित जानकारी अपलोड की जा सकती है। यदि फ सल गिरदावरी की जानकारी गलत पाई गई है तो गलत फ सल की जानकारी पर टैप कर वर्तमान डाटा को डिलीट कर सही डाटा अंकित कर अपलोड किया जा सकता है।

अध्ययन भ्रमण दल के अधिकारियों के व्यवस्थायें सुनिश्चित करने अधिकारी नियुक्त
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मप्र भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा मप्र संवर्ग 2019 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों का मप्र दर्शन, सह अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम 6 फ रवरी 2021 तक होना है। जिसके तहत उमरिया जिले मे आगमन 1 फ रवरी 2021 को समय रात्रि 8.00 बजे से 3 फ रवरी 2021 दोपहर 03 बजे तक भमण पर रहेगे। उमरिया जिले के अध्ययन भमण दल के अधिकारियों के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थायें आवास, भोजन इत्यादि के लिए नोडल अधिकारी सिद्धार्थ पटेल मो.नं.8839050104 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर को नियुक्त किया जाता है। भमण कार्यक्रम के तहत उमरिया जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय बाघ अभ्यारण्य का प्रबंधन वन,राजस्व, खनिज एवं पुलिस के मध्य समन्वय वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन से संबंधित गतिविधियों का अवलोकन अध्ययन दल द्वारा किया जावेगा। जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी दल के साथ रहकर गतिविधियों से अवगत करायेगें।

आदिम जाति विभाग नाम संशोधित होकर अब जन जातीय कार्य विभाग रखा गया
उमरिया। आयुक्त आदिवासी विकास मध्यप्रदेश ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के द्वारा विभाग का नाम आदिम जाति कल्याण विभाग के स्थान पर जनजातीय कार्य विभाग संशोधित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के उक्त आदेश अनुसार भविष्य मे किये जाने वाले समस्त पत्र व्यवहार एवं कार्यालय अभिलेखों मे तदानुसार संशोधन किया जावे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *