112 रन भी नहीं बना सकी हैदराबाद

112 रन भी नहीं बना सकी हैदराबाद

पैराडाइज गोल्ड कप मे नोएडा को सस्ते मे निपटाने के बाद भी हार गई टीम

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
नोएडा ने जिला मुख्यालय मे चल रही 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच जीत लिया है। उसने हैदराबाद को हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया। मंगलवार को हुए अहम मुकाबले मे हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। दक्षिण के गेंदबाजों की सटीक बॉलिंग और फील्डिग़ के आगे असहाय नोएडा की टीम 20 ओवर्स मे 111 रन बना कर आऊट हो गई। जिसमे प्रियांशु 25, राहुल 20 और विजय यादव 16 का महत्वपूर्ण योगदान था। हैदराबाद के गेंदबाज उबेद और हर्षित ने दो-दो तथा अल्ताफ ने 1 विकेट प्राप्त किया। 112 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 18.2 ओवर मे महज 87 रनो पर ढेर हो गई। इस तरह प्रतिद्वंदी को सस्ते मे निपटाने के बावजूद हैदराबाद की दाल नहीं गल सकी और उसे 24 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। नोएडा ने शुभम ने 3, विजय व देवांश ने 2-2 खिलाडिय़ों को आउट किया।

विजय को मैन ऑफ  द मैच का खिताब
नोएडा के विजय यादव मैन ऑफ  द मैच रहे जिन्हे आबकारी निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।  मैच मे अंपायरिंग संदीप बक्श और सिकंदर खान ने की। संदीप सतनामी और बादल सिंह ने स्कोरर तथा कैंमेंट्री की भूमिका संतोष विश्वकर्मा, सुनील मिश्रा और दीपम दर्दवंशी ने निभाई।

आज पंजाब और जलगांव भिड़ेंगे
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के 8वें दिन आज पंजाब एवं जलगांव के मध्य मैच खेला जाएगा। आयोजन समिति ने जिले के खेलप्रेमी दर्शकों से स्टेडियम पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *