शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन ने दिन भर की मशक्कत
उमरिया। कोरोना वैक्सीन का पहला डोज सत प्रतिशत लोगों को लगाने के अभियान के दौरान सोमवार को लगभग 11 हजार लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक शाम 7:00 बजे तक 10900 लोग टीका लगवा चुके थे। इस तरह यह आंकड़ा चार लाख 41 हजार 600 को पार कर गया है। जबकि दूसरी डोज सिर्फ 77591 लोगों ने ही अभी तक लगवाई है। टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हुआ या नहीं इसकी कोई फाइनल रिपोर्टिंग जिला प्रशासन की तरफ से देर शाम तक नहीं की गई। हालांकि अभी बहुत से लोगों ने टीका नहीं लगाया है। जनसंख्या के हिसाब से भी यही अनुमान है कि अभी टीकाकरण से बहुत सारे लोग वंचित हैं।
घर घर किया संपर्क
सोमवार को कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु दिन भर मशक्कत की। जहां ग्राम पंचायत सचिव, बीएलओ, रोजगार सहायक तथा पटवारियों द्वारा गांव के ऐसे लोगों को चिन्हित करनें का काम किया गया जिन्होंने अभी तक टीकाकरण की पहली डोज नही लगवाई थी। इन चिन्हित लोगों को घर से निकालकर टीकाकरण करानें के लिए प्रेरित करनें के साथ ही ऐसे लोग जो टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचने मे असमर्थ थे या जिन लोगों द्वारा टीकाकरण करानें के लिए मना किया जा रहा था, उनके घरों में टीम ने पहुंचकर टीकाकरण का कार्य संपन्न किया।
इस तरह चला अभियान
मध्यान्ह 3:30 बजे तक जिले मे 6129 लोगो का टीकाकरण किया जा चुका था। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने टीकाकरण महा अभियान की कमान संभाल रखी थी। विभिन्न क्षेत्रों मे टीकाकरण दलों को आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जहां से समस्याओ को प्राप्त कर उनके निराकरण की पहल की जा रही थी।
यहां भी रखी नजर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने करकेली जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों अमड़ी, मरदरी सहित जिला मुख्यालय उमरिया के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों तथा महानदी बैरियर एवं विकटगंज बैरियर मे टीकाकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इसी तरह अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जिला मुख्यालय सहित मानपुर जनपद पंचायत के बरबसपुर, परासी आदि टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा ने करकेली जनपद पंचायत के दूरस्थ अंचल के टीकाकरण केन्द्रों का तथा जिला टीकाकरण अधिकारी ने मानपुर जनपद के दूरस्थ टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया।
जुटा रहा अमला
इस कार्य मे जिले के समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, बीएमओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारियो को भी तैनात किया गया था। जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को ग्रामवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। जनप्रतिनिधियों सहित जन अभियान परिषद से जुड़े स्वयं सेवी संस्थाओ ने भी टीकाकरण महा अभियान को सफल बनानें मे अपना हर संभव योगदान दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह तथा सभी थाना प्रभारियों ने भी अभियान को अंजाम तक पहुंचाने हेतु अपनी सार्थक सहभागिता निभाई।
11 हजार लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
Advertisements
Advertisements