11 साल बाद पकड़ाया आरोपी

11 साल बाद पकड़ाया आरोपी
बांधवभूमि, उमरिया
थाना कोतवाली पुलिस ने 11 साल से फरार धारा 457, 380 के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि फरार स्थाई वारंटी शहजाद हुसैन पिता गुलाम मुस्तफ निवासी कैम्प उमरिया हाल मुकाम टेढ़ी नीम दरगाह के पास थाना हनुमानताल जिला जबलपुर इस मामले मे 11 वर्ष से फरार था। इस बीच पुलिस को उसके जबलपुर मे छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, एसडीओपी रविशंकर पाण्डेय के निर्देशन एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व मे आरोपी की घेराबंदी शुरू की गई। बताया गया है कि पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए शहजाद हुसैन को ग्राम चौरई थाना कुण्डम जिला जबलपुर से धर-दबोचा। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही मे प्रभारी थाना कोतवाली उनि अमित कुमार पटेल, सउनि सत्यदेव यादव, प्रआर ओमकार सिंह, आर प्रवेश कुमार, प्रमोद जाटव, शिशुपाल यादव एवं साइबर सेल के संदीप सिंह का सराहनीय योगदान था।

घर मे घुस कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कैम्प उमरिया निवासी पीडि़ता द्वारा जफर खान पिता सरदार खान निवासी सागरपेशा उमरिया के विरूद्ध घर मे जबरन घुस कर बलात्कार की कोशिश करने की शिकायत की थी। जिस पर आरोपी जफर खान के खिलाफ धारा 452, 376, 511 का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

घर के सामने खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। शहर के जवाहर कालोनी मे घर के सामने खड़ी बाईक अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। बृजेश कुमार पिता बैकुण्ठ प्रसाद पटेल 45 साल निवासी जवाहर कालोनी उमरिया ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 17 एच 6917, कीमत पचास हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *