109 ट्रांसफार्मर खराब, बदले गये 17
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा बैठक के दौरान जिले मे खराब ट्रांसफार्मरों की समीक्षा करते हुए कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देशित किया कि वरीयता के आधार पर ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की जाए। सांथ ही इनकी सूची भी जारी करें जिससे कार्य मे पारदर्शिता बनी रहे। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले मे 109 ट्रांसफार्मर खराब हैं। जिनमे से 17 ट्रांसफार्मर बदल दिये गये है। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।