101656 बच्चों को पिलाई जायेगी दो बूंद जिंदगी की
जिले मे पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से, कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे आगामी 27 फरवरी से सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। टास्क फोर्स की बैठक मे उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि इस अभियान मे एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूट जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, रोहित सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह, सर्विलेंस मेडिकल ऑफीसर आभिषेक, महिला एवं बाल विकास विभाग की दिव्या गुप्ता, सुनेंद्र सदाफल सहित सुपरवाईजर इत्यादि उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान मे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाई जायेगी। इस अभियान मे एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिये। इसके लिये स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग पूर्ण जिम्मेदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि 27 फरवरी को जिले के 101656 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी, जिसमे नगरीय क्षेत्र के 14245 बच्चे तथा ग्रामीण क्षेत्र के 87411 बच्चे शामिल है। इसके लिए 1666 वैक्सनेटर्स और 129 सुपरवाईजरों की ड्यूटी लगाई गई है।
28 और 1 को घर-घर पहुंचेगा अमला
जो बच्चे छूटेंगे, उन्हें 28 फरवरी और 1 मार्च को घर-घर पहुंचकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस कार्य मे 4 मोबाइल व 25 ट्रांजिस्ट टीम लगाई जायेंगी, जिनमे नगरीय क्षेत्र के लिए 8 तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 17 टीमें कार्य करेगी। जो रेल्वे स्टेशन, ईंट भट्टा, बस स्टेण्ड एवं घुमंतु लोगों के यहां पल्स पोलियो की दवा पिलायेंगी। कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान मे अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं।
रोजगार दिवस का आयोजन आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार दिवस का आयोजन आज 25 फरवरी को स्थानीय सामुदायिक भवन मे किया जाएगा। इस अवसर पर स्वरोजगार योजना से संबंधित हितग्राहियो को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आयोजित होने वाले रोजगार दिवस मे बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाये जाने हेतु संबंधित विभाग अपने कार्यालय मे अधीनस्थ कार्य संपादित करने वाले ट्रांसपोर्टर, ठेकेदारों, नियोक्ता कंपनियों को रोजगार दिवस मे उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करे जिससे अधिक से अधिक संख्या मे बेरोजगार युवक, युवतियो को रोजगार मुहैया कराया जा सके।
विधायक की अनुशंसा पर 12 हितग्राहियों को आर्थिक सहायता
उमरिया। विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 12 हितग्राहियो को 60 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी है। जिसमें राकेश यादव ग्राम लोढ़ा, अमृतलाल यादव ग्राम खालेकठई , केशकली यादव खाले कठई, शकुन राठौर ग्राम मुण्डा करकेली, छत्रपाल राठौर ग्राम मुण्डा, सुनीता यादव उमरिया, गयाशी कुशवाहा ग्राम जमुनिया, कुसुम यादव उमरिया तथा रितुराज कोल निवासी लालपुर को ईलाज हेतु पांच-पांच हजार रूपये, तथा राजेश कुमार महरा, रविंश महरा विकटगंज उमरिया को शिक्षा हेतु पांच – पांच हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
![](https://i0.wp.com/bandhavbhoomi.com/wp-content/uploads/2023/07/add-achay-gupta.jpg?fit=666%2C855&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/bandhavbhoomi.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230818-WA0000.jpg?fit=1600%2C1036&ssl=1)