“1000 करोड़ हवाला, घेराबंदी के तहत चीनी नागरिक” दिल्ली-NCR में IT के ताबड़तोड़ छापे

आयकर विभाग ने कई चीनी नागरिकों और उनके भारतीय समकक्षों के खिलाफ छापे मारे, जिसमें 1000 करोड़ रुपये से अधिक के हवाला लेनदेन का पता चला। सूचना के बाद, आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में छापे मारे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेल कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी। कई चीनी नागरिक, उनके भारतीय सहयोगी और बैंक कर्मचारी इस रैकेट में शामिल थे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार दोपहर यह जानकारी दी।

दरअसल, प्राथमिक जांच में 300 करोड़ रुपये के कारोबार का खुलासा हुआ। लेकिन यह आंकड़ा 1000 करोड़ रुपये से अधिक है। इसका मतलब है कि इस जांच में कई महत्वपूर्ण खुलासे होंगे। आयकर विभाग की एक जांच में पता चला है कि चीनी नागरिकों के आदेश पर 1000 से अधिक करोड़ रुपये फर्जी कंपनियों के 40 से अधिक बैंक खातों में जमा किए गए थे।

सीबीडीटी ने दावा किया कि चीनी कंपनियों की शाखाओं और संबंधित व्यक्तियों को भारत में एक काल्पनिक व्यवसाय बनाने के नाम पर शेल कंपनियों से लगभग 100 करोड़ का अग्रिम मिला। लेन-देन में हांगकांग और अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल किया गया था।

 

Advertisements

9 thoughts on ““1000 करोड़ हवाला, घेराबंदी के तहत चीनी नागरिक” दिल्ली-NCR में IT के ताबड़तोड़ छापे

  1. I simply wished to say thanks once more. I am not sure the things I could possibly have handled in the absence of the type of ways shared by you concerning this question. Entirely was a frightful setting in my circumstances, however , seeing your specialized way you handled that made me to weep for gladness. I am happier for your support and even hope that you realize what an amazing job you are doing instructing other individuals all through your blog post. More than likely you have never encountered any of us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *