10 हजार की रिश्वत लेते फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार
उमरिया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए 5 लाख का लोन मांगने वाले हितग्राही से 10000 की रिश्वत लेते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नौरोजाबाद के फील्ड ऑफिसर को सीबीआई की एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया है। छापेमारी की यह कार्रवाई 1 जुलाई की रात 11 बजे के बाद की गई थी। फील्ड ऑफिसर को रंगे हाथों पकडऩे के बाद उसे नौरोजाबाद रेस्ट हाउस ले जाया गया जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। शनिवार की दोपहर बाद तक भी फील्ड ऑफिसर से पूछताछ की जा रही थी और कोई भी जानकारी तब तक मीडिया से साझा नहीं की गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर के साथ ही सीबीआई की एसीबी टीम ने एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए फील्ड ऑफिसर का नाम अंकित हारने बताया गया है, जबकि दलाल का नाम शादाब खान है। सीबीआई की एसीबी टीम मे एसपी अजय कुमार, तीन इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शामिल हैं।