अपनी मांगों को लेकर शुरू किया विरोध प्रदर्शन
बांधवभूमि, शहडोल।
नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा गुरुवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की जानकारी साझा की है,नर्सिंग ऑफिसर का कहना है कि उनकी मांगे अगर 10 जुलाई तक नहीं मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन काम बंद कर आंदोलन करेंगे। प्रेस को संबोधित करते हुए संभागीय अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के साथ साथ जिला अस्पताल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर इस आंदोलन में शामिल होंगे संभागीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि संभाग भर में 5 हज़ार नर्सिंग ऑफिसर 10 जुलाई से काम बंद कर हड़ताल करेंगे यह आंदोलन पूरे प्रदेश में हो रहा है , प्रदेश के हर जिलों में नर्सिंग ऑफीसर 10 जुलाई से काम बंद कर आंदोलन करेंगे।नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष मेरीना दास ने चरणबद्ध आंदोलन के बारे में बताया की 5 जुलाई को अपने कार्य अवधि अलावा 1 घंटे अतिरिक्त 1 सेवाएं दी है। आज 6 जुलाई को अपने कार्य के अतिरिक्त 2 घंटे अधिक सेवाएं देंगे। फिर 7 जुलाई को जिला स्तर पर आपस में मीटिंग कर आंदोलन की तैयारी करेंगे। दिनाँक 8 जुलाई को जिला स्तर पर 1 घंटे प्रदर्शन करेंगे तथा मांग पूरी नहीं होने पर 10 जुलाई से काम बंद कर हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी गयी है।प्रमुख माँगे निम्नानुसार है जिसमे नर्सिंग संवर्ग के वेतन व पदनाम विसंगति, ग्रेड पे,रात्रि कालीन आकस्मिक चिकित्सा भत्ता,प्रदेश के चिकित्सा विभाग में स्वशासी अधिकारी कर्मचारियों के वर्ष 2018 के भर्ती नियमों में संसोधन समेत दस सूत्रीय मांगे शामिल है। इनकी रही उपस्थिति संभागीय अध्यक्ष रोहित सिंह,जिला अध्यक्ष मैरीना दास, उपाध्यक्ष राहुल प्रजापति , प्रमोद सिंह कार्यकारिणी अध्यक्ष, राकेश प्रजापति , रूपेंद्र सचिव, अनूप सिंह, रूबी सिंह कोषाध्यक्ष ,मोह.गुलाम रूबी विश्वकर्मा, करिश्मा अमरूते, रवि ठाकुर मीडिया प्रभारी अंकित सोनबर्स ,पूर्णिमा द्विवेदी ,प्रवीण सीकरवाल कानूनी सलाहकार ,दीपेश कीर्तन मनोहर गाडगे एवं अन्य नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements