बांधवभूमि, उमरिया। संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 10 अगस्त को द्वारका एवं 31 अगस्त को शिर्डी यात्रा हेतु स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। उमरिया जिले के लिये आवंटित यात्रियों की सीट संख्या 150-150 नियत की गई है। जिसके लिये प्राप्त आवेदन पत्र का अफलाईन एक्सल शीट मंगल फन्ट मे पंजीयन द्वारका यात्रा के लिए 30 जुलाई तथा शिर्डी यात्रा के लिए 20 अगस्त 2023 तक कराया जाना है। ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 60 वर्ष या अधिक है इस योजना के पात्र है। जबकि महिलाओं के मामले मे आयु सीमा मे दो वर्ष की छूट है एवं 65 वर्ष आयु से अधिक के व्यक्तियों को साथ मे एक सहायक ले जाने की पात्रता है, ऐसे आवेदन पत्र में सहायक का नाम आवेदक के नाम के सामने एक्सल शीट पर अंकित करें। प्राप्त आवेदन पत्रों का आफलाईन इन्ट्री निर्धारित प्रारूप मे कराते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों की हार्ड/साफ्ट कापी सत्यापन करते हुए इस कार्यालय को द्वारका यात्रा के लिए 31 जुलाई तथा शिर्डी यात्रा के लिए दिनांक 21 अगस्त को अनिवार्यत: उपलब्ध करावे।
10 अगस्त को द्वारका एवं 31 अगस्त को शिर्डी के लिए रवाना होगी स्पेशल ट्रेन
Advertisements
Advertisements