10वीं के रिजल्ट की तैयारी शुरू

10वीं के रिजल्ट की तैयारी शुरू
तिमाही-छमाहीं मे मिले अंकों के औसत से घोषित होंगे परीक्षा परिणाम
उमरिया। जिले मे कक्षा दसवीं का रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं के छमाही, रिवीजन टेस्ट और प्री बोर्ड एग्जाम से रिजल्ट तैयार करने को लेकर निर्देश दिए हैं। जिसे लेकर स्कूलों को काफी मुश्किल हो रही है। दिक्कत यह है कि ज्यादातर स्कूलों में रिवीजन टेस्ट हुए ही नहीं ऐसे में छात्रों का रिजल्ट कैसे तैयार किया जाएगा। हलांकि शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि उमरिया जिले मे इसे लेकर कोई खास समस्या नहीं आयेगी। छात्रों को तिमाही और छमाहीं मे मिले अंकों का औसत निकाल कर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
टेस्ट ही नहीं हुए
वहीं जानकारों का इस संबंध मे मानना है कि सरकारी स्कूलों से संबंधित निजी स्कूलों के बच्चों के टेस्ट ही नहीं हुए हैं। क्योंकि पूरी संख्या मे बच्चे स्कूल पहुंचे ही नहीं हैं। विभाग ने आदेश जारी कर कहा था कि बच्चे अभिभावकों से अनुमति लेकर ही स्कूल आएंगे। तीन से चार महीने की डाउट क्लियर करने वाली कक्षाओं मे स्टूडेंट्स की 40 फीसद उपस्थिति भी नहीं रही। ऐसे में सभी बच्चों का टेस्ट ही नहीं लिया गया। अब रिवीजन टेस्ट और छमाही परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार करना किसी चुनौती से कम नही है।
मेरिट मे आने वाले बच्चों को नुकसान
कई प्राचार्यों ने बांधवभूमि से चर्चा के दौरान बताया कि बोर्ड ने अपने आदेश मे कहा है कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर भी परीक्षाॢथयों को अंक मिलेंगे, पर सरकारी स्कूलों में आंतरिक मूल्यांकन तो हुआ ही नहीं है। अब बिना आंतरिक मूल्यांकन के छात्रों को कैसे आंतरिक मूल्यांकन के अंक दिए जाएंगे। वहीं शिक्षकों का कहना है कि इस तरह मूल्यांकन से कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं होगा। जबकि मेरिट में आने वाले विद्याॢथयों का नुकसान होगा। क्योंकि इस बार आंतरिक मूल्यांकन से रिजल्ट तैयार होने पर मेरिट घोषित नहीं की जाएगी।
सीएम ने की थी जनरल प्रमोशन की घोषणा
गौरतलब है कि मप्र मे कक्षा 10वीं की परीक्षा 30 मई से होना थी लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इसे जून महीने तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस बीच मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा मे प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। पिछले साल कक्षा दसवीं के स्थगित हुए दो पेपरों में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था।
12वीं परीक्षा का मामला विचाराधीन
छात्रों को तिमाहीं और छमाहीं मे प्राप्त अंकों के आधार पर औसत निकाल कर 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। 12वीं की परीक्षाओं का मामला अभी शासन स्तर पर विचाराधीन है। वहां से निर्देश आने के बाद भी तय होगा कि परीक्षायें होंगी अथवा नहीं।
उमेश धुर्वे
जिला शिक्षा अधिकारी, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *