1.22 करोड़ लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य

1.22 करोड़ लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य
जिले मे भी देखा गया जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से सीएम का संवाद
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश मे जलजीवन मिशन के तहत लाभान्वित हुए ग्रामीण परिवारों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किये गये संवाद का प्रसारण जिले मे भी देखा व सुना गया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते हुए सीएम श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के चेहरे मे मुस्कान देखकर मेरा मुख्यमंत्री बनना धन्य हो गया है। उन्होने बताया कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मे प्रदेश के एक करोड़ 22 लाख परिवारों को सन 2024 तक घर-घर नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य बनाकर कार्य कर रही है। अब तक 45 लाख परिवारों को नल जल कनेक्शन से जोड़ा गया है। स्वच्छ जल मिलने से जहां जल जनित बीमारियां कम हुई है वहीं महिलाओं को पानी के लिये लाईन लगाने तथा इसकी ढुलाई से मुक्ति मिली ही है। वहीं इससे उनका श्रम और समय की भी बचत हो रही है। इस दौरान एनआईसी उमरिया मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एवं उनका स्टाफ, ग्राम कछराटोला की शंकर आजीविका स्व सहायता समूह की सदस्य एवं जल समिति की सदस्य नानवती सिंह, ग्राम बोदली के ग्राम जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह भी उपस्थित थे।
जल समितियां करें संचालन
मुख्यमंत्री ने जल समितियों के माध्यम से योजना का संचालन करने जबकि रख रखाव तथा कर की वसूली का कार्य स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से कराने की बात कही। सांथ ही जल के प्रबंधन एवं संरक्षण पर जोर दिया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने जल जीवन मिशन की प्रगति से अवगत कराया।
योजना से बदला ग्रामीणो का जीवन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संवाद के दौरान भोपाल जिले के ग्राम बिलखिरिया की अनिता मालवीय ने बताया कि जब घर मे नल नहीं लगे थे, तब उन्हें और गांव की अन्य महिलाओं को आधा-आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था। जल जीवन मिशन ने उनका जीवन बदल दिया है। अनूपपुर जिले के ग्राम हर्राटोला जनपद पंचायत से श्रीमती ममता चंद्रवंशी ने बताया कि उनके गांव के हर घर में नल से जल पहुंच रहा है। इससे पहले उन्हे घर से दूर कुआं या हैंडपंप से पानी लेने जाना पड़ता था। सीहोर जिले के ग्राम सतपिपलिया से मंगलेश वर्मा ने बताया कि उनके गांव में 405 घर हैं और हर घर में नल से पर्याप्त जल पहुंच रहा है। इस सौगात के लिये उन्होने मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *