1.2 डिग्री पर पहुंचा पारा
सीजन का सबसे ठण्डा दिन रहा सोमवार, अधिकतम तापमान 20 पर
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की ठण्ड ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। सोमवार की रात इस सीजन की सबसे ठण्डी रही, जिसमे तापमान मात्र 1.2 रह गया। इससे पहले रविवार को पारा 2 डिग्री पर था। एक ओर जहां न्यूनतम तापमान लगातर गिर रहा है वहीं अधिकतम 20 के आंकड़े के आसपास बना हुआ है। जानकारों का मानना है कि देश के पहाड़ी इलाकों मे लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जिले का तापमान एकाएक गिरने लगा है। ठण्ड के सांथ ही शीतलहर का प्रकोप भी जारी है जिसने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शाम होते ही सर्दी ठिठुरने के लिये मजबूर कर रही है। ठण्ड इतनी ज्यादा है कि गर्म कपड़े, रजाई कंबल आदि भी इसे रोकने मे कामयाब नहीं हो रहे हैं।
सदी से बचें बुजुर्ग और हृदय रोगी
बर्फीली हवाओं के सांथ पड़ रही ठण्ड ने रात मे सफर करने वाले यात्रियों, हृदय रोगियों, बच्चों तथा बुजुर्गो के लिये समस्या खड़ी कर दी है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके मेहरा ने नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होने बताया कि वर्तमान मे पड़ रही भीषण सर्दी हार्ट, फेफड़े आदि के मरीजों, नवजात शिशुओं, प्रसूता महिलाओं, बुजुर्गो तथा बच्चों के लिये घातक है। अत: ऐसे लोग यथा संभव अपने घरों मे ही रहें। गर्म कपड़ों से शरीर को ढकें और किसी भी प्रकार की परेशानी पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों अथवा चिकित्सकों से संपर्क कर तत्काल उपचार करायें।