1.12 करोड़ रूपये के 10 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन

1.12 करोड़ रूपये के 10 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने विकास के लिये दोहराई प्रतिबद्धता
उमरिया। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली विकासखण्ड के विभिन्न गांवो मे दस निर्माण कार्यो के लिए 1 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत वाले कार्यो का भूमि पूजन किया। ग्राम पंचायत सलैया 2 मे सीसी सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रूपये, सरवाही खुर्द मे पुल निर्माण के लिए लागत 4लाख 99 हजार रूपये, रपटा निर्माण लागत 14 लाख 96 हजार, सीसी सडक लागत 14 लाख 97 हजार, बन्नौदा ग्राम पंचायत मे सीसी सडक लागत 8 लाख 72 हजार, पुल निर्माण के लिए लागत 14 लाख 97 हजार, सरवाही कला मे पाईप पुलिया निर्माण लागत 4 लाख 99 हजार, मलहदू ग्राम पंचायत के कुरावर मे सडक निर्माण लागत 15 लाख रूपये, बरहाई ग्राम पंचायत के अंतर्गत करकटी ग्राम मे दो कार्य के लिए जिसमे सड़क निर्माण लागत 13 लाख 40 हजार , पुलिया निर्माण लागत 14 लाख 36 हजार रूपये का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर एसडीएम नेहा सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुंवर कन्हाई, अनिल इनावती, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना ंिसह ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव मे विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने ग्राम गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है। जिससे गांव का संर्वागीण विकास हो सके तथा सरकार के साथ-साथ ग्रामवासियो की भी सहभागिता सुनिश्चित हो। गांव मे कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नही रहे। हर व्यक्ति को किसी न किसी आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जाए। गांव की स्वच्छता, बेटियो के विवाह, स्वास्थ्य, आवागमन आदि जैसी मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध हो। सब लोग मिलकर गांव के विकास मे अपनी सहभागिता निभाएं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *