1.09 लाख बहनो को मिले 250 रूपये
जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मे रही लाडली बहना रक्षाबंधन उत्सव की धूम
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरीय लाडली बहना रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का जिले भर मे लाईव प्रसारण किया गया। ग्राम पंचायत से लेकर नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डो मे लोगों ने सीएम का उद्बोधन देखा व सुना। इस अवसर पर जिले की 1 लाख 9 हजार बहनो के खातों मे 250-250 सौ रूपये की राशि अंतरित की गई। करकेली जनपद की ग्राम पंचायत पठारी मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर की लाड़ली बहनों को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन खुशी से मनाने के लिए 250 रूपये का उपहार दिया है। सभी बहनें खुशियों के सांथ रक्षाबंधन मनायें। विधायक ने सभी बहनों को त्यौहार की अग्रिम बधाईयां देते हुए उनके सुखी एवं खुशहाल जीवन की कामना की। उत्सव मे जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी उपस्थित थीं।
मंगल गायन और नृत्य
जिले के मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रायपुर मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर जहां बहनों ने मंगल गीत का गायन किया वहीं बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, जिला समन्वयक एनआरएलएम प्रमोद शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह कुशराम, सीडीपीओ, जनपद सदस्य, क्षेत्र के सरपंच तथा बड़ी संख्या मे लाड़ली बहनें, गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर की कलाई पर सजी राखी
इस अवसर पर ग्राम सेमरिया के शिव शक्ति स्व सहायता समूह की बहन मनीषा चौधरी ने स्व निर्मित राखी कलेक्टर की कलाई पर बांधी। इसी तरह पाली ब्लाक की ग्राम पंचायत बकेली मे भी लाड़ली बहना योजना के तहत जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।