1 लाख 50 हजार 783 मतदाता डालेंगे वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, जिले के मानपुर जनपद मे मतदान आज
बांधवभूमि, उमरिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण मे आज जिले के मानपुर जनपद मे मतदान कराया जायेगा। वोटिंग प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगी। इसके बाद मतदान केन्द्र पर ही गणना प्रारंभ हो जायेगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला, जनपद सदस्य सहित समस्त पदों के परिणामो की घोषणा सारणीयन के उपरांत 15 जुलाई को की जायेगी। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण मे जिले के करकेली तथा पाली के 6 जिला पंचायत सदस्यों के अलावा दोनो स्थानो के जनपद सदस्यों, पंच एवं सरपंच पदों के लिये गत 25 जून को मतदान कराया गया था। आज मानपुर जनपद मे मतदान के सांथ ही जिले मे पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी।
इन पदों के लिये डाले जायेंगे वोट
मानपुर जनपद मे जिला पंचायत के 4 वार्ड हैं। इसके अलावा जनपद के 22 वार्ड तथा 82 ग्राम पंचायते हैं। इस दौरान जिला, जनपद के सदस्यों, पंच एवं सरपंच पदों के लिये वोट डाले जायेंगे। जिनके लिये 77 हजार 977 पुरूष, 72 हजार 806 महिलाओं सहित कुल 1 लाख 50 हजार 783 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बनाये गये 279 मतदान केन्द्र
एसडीएम मानपुर सि़द्धार्थ पटेल के निर्देशन मे गत दिवस आईटीआई मानपुर मे मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने वाले पथ प्रदर्शकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि सभी मतदान केंद्र हेतु निर्धारित रूटचार्ट तैयार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मानपुर जनपद पंचायत मे कुल 279 मतदान केन्द्र बनाए गए है।
प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आरआर वामनकर ने गुरूवार को मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर वे प्राथमिक शाला बरबसपुर मे बनाए गये मतदान केंद्र मे पहुंचे। मतदान केंद्रों मे मतदान दिवस, समय तथा नाम आदि से संबंधित जानकारियां लिखी गई हैं। प्रेक्षक द्वारा आयोग के निर्देशानुसार केंद्र मे मतदाताओं के लिये रैम्प, पेयजल, वर्षा से बचाव तथा प्रकाश व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लायजनिंग आफीसर सुनेंद्र सदाफल तथा शाला के अध्यापक एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे।
जोनल, सेक्टर अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद पंचायत मानपुर के त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु जारी आदेश मे पुन: आंशिक संशोधन करते हुए मतदान केन्द्रों के लिए जोनल, सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *