बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। यहां पुलिस ने साबित कर दिया कि इंसान ही आखिर इंसान के काम आता है। दरअसल एक माह पूर्व एक 13 वर्षीय विक्षिप्त युवक अचानक लापता हो गया था , परिजनो के शिकायत पर शहड़ोल पुलिस ने लुधियाना पंजाब से दस्तयाब कर उसके परिजनों सौप दिया है। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सिंहपुर रोड निवासी ज्योति समुन्द्रे ने 11जुलाई को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 13 वर्षीय बालक विगत 9 जून से कहीं गायब हो गया है। चूंकि बालक पूर्व में भी बिलासपुर जा चुका था इसलिए उसकी तलाश बिलासपुर इत्यादि और परिजनों में करने पर भी नहीं मिलने पर पुलिस थाना रिपोर्ट कराई है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से तत्काल ही थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 363 तहत मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान फरियादिया द्वारा बताया गया कि बालक के जाने के बाद एक बार किसी अज्ञात नम्बर से उसकी आवाज सुनने को मिली थी ।फरियादिया से प्राप्त महत्वपूर्ण सूचना से सायबर सेल को अवगत कराये जाने पर तकनीकी विश्लेषण में बालक के ग्राम धियानपुर तहसील एवं जिला गुरदासपुर पंजाब होन की संभावना व्यक्त की गई जिस आधार पर बालक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने एवं उस स्थान से किसी अन्य स्थान पर जाने की संभावना को देखते हुए तत्काल ही थाना कोतवाली की एक टीम रवाना की गई । पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल शहडोल से प्राप्त तकनीकी विश्लेषण एवं इनपुट के आधार पर ग्राम धियानपुर के एक गरीब परिवार से उक्त बालक को दस्तयाब किया गया । जिस घर में बालक पुलिस को दस्तयाब हुआ उन परिजनो ने बताया कि बालक एक दिन अकेला घूम रहा था जिसे उनके द्वारा अपने घर लाकर परिवार के अन्य बच्चों के साथ रखा जाकर उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा था । इसी प्रकार थाना कोतवाली के गुमइंसान में गुमशुदा महिला को इस टीम द्वारा लुधियाना पंजाब से दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द करने की महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है। प्रकरण में थाना प्रभारी कोतवाली, उनि सुभाष दुबे, अमित दीक्षित सायबर सेल प्रभारी, भूपेन्द्र सिंह अहिरवार, प्रआर दिनेश केवट, गेंद सिंह, मआर चम्पा सिंह एवं आर हिमवंतचन्द्र मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही है।
शहडोल। शहडोल पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। यहां पुलिस ने साबित कर दिया कि इंसान ही आखिर इंसान के काम आता है। दरअसल एक माह पूर्व एक 13 वर्षीय विक्षिप्त युवक अचानक लापता हो गया था , परिजनो के शिकायत पर शहड़ोल पुलिस ने लुधियाना पंजाब से दस्तयाब कर उसके परिजनों सौप दिया है। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सिंहपुर रोड निवासी ज्योति समुन्द्रे ने 11जुलाई को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 13 वर्षीय बालक विगत 9 जून से कहीं गायब हो गया है। चूंकि बालक पूर्व में भी बिलासपुर जा चुका था इसलिए उसकी तलाश बिलासपुर इत्यादि और परिजनों में करने पर भी नहीं मिलने पर पुलिस थाना रिपोर्ट कराई है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से तत्काल ही थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 363 तहत मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान फरियादिया द्वारा बताया गया कि बालक के जाने के बाद एक बार किसी अज्ञात नम्बर से उसकी आवाज सुनने को मिली थी ।फरियादिया से प्राप्त महत्वपूर्ण सूचना से सायबर सेल को अवगत कराये जाने पर तकनीकी विश्लेषण में बालक के ग्राम धियानपुर तहसील एवं जिला गुरदासपुर पंजाब होन की संभावना व्यक्त की गई जिस आधार पर बालक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने एवं उस स्थान से किसी अन्य स्थान पर जाने की संभावना को देखते हुए तत्काल ही थाना कोतवाली की एक टीम रवाना की गई । पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल शहडोल से प्राप्त तकनीकी विश्लेषण एवं इनपुट के आधार पर ग्राम धियानपुर के एक गरीब परिवार से उक्त बालक को दस्तयाब किया गया । जिस घर में बालक पुलिस को दस्तयाब हुआ उन परिजनो ने बताया कि बालक एक दिन अकेला घूम रहा था जिसे उनके द्वारा अपने घर लाकर परिवार के अन्य बच्चों के साथ रखा जाकर उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा था । इसी प्रकार थाना कोतवाली के गुमइंसान में गुमशुदा महिला को इस टीम द्वारा लुधियाना पंजाब से दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द करने की महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है। प्रकरण में थाना प्रभारी कोतवाली, उनि सुभाष दुबे, अमित दीक्षित सायबर सेल प्रभारी, भूपेन्द्र सिंह अहिरवार, प्रआर दिनेश केवट, गेंद सिंह, मआर चम्पा सिंह एवं आर हिमवंतचन्द्र मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही है।
Advertisements
Advertisements