1 अक्टूबर को मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

1 अक्टूबर को मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मे वरिष्ठजनों को सम्मान देने के लिए 1 अक्टूबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले मे संचालित वृद्वाश्रमों मे निवासरत वृद्धजनों को संस्था स्तर पर ही सम्मानित करें, संस्था मे निवासरत वरिष्ठ जनों के लिए इंडोर गेम जैसे- कैरम बोर्ड, लूडो, शतरंज, गीत और संगीत आदि का आयोजन किया जाएगा। वृद्धाश्रमों मे निवास वरिष्ठजनों को हेल्थ चेकअप कराया जाएगा। वरिष्ठ जनों की समस्याओं का निराकरण हेतु प्रदेश मे संचालित एल्डर लाइन 14567 का वृहत प्रचार-प्रसार कराया जाए तथा 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ जनों को शतायु समान से सम्मानित किया जाए तथा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराना भी सुनिश्चित करेंगें।

मध्य निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि महात्मा गांधी जी की जयंती पर मध्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मध्य निषेध सप्ताह का उद्देश्य समाज मे बढ़ती हुई मध्यपान, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों का एवं पदार्थों के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना है ताकि मादक द्रव्य एवं पदार्थों की रोकथाम हेतु वातावरण एवं चेतना निर्माण हो सके तथा जिले मे ग्राम पंचायत, नगरी निकाय स्तर पर इसका आयोजन कर शहरी, ग्रामीण जनता को मध्यपान की लत एवं मादक पदार्थों के सेवन की बुराइयों से अवगत कराया जाएगा ताकि नशा सेवन करना छोड़ सके तथा अपने क्षेत्र मे नशा बंदी के पक्ष में वातावरण निर्मित कर सकें।

Advertisements
Advertisements

One thought on “1 अक्टूबर को मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *