२४ घंटे में कोरोना से २९ मौतें
नई दिल्ली। देश में पिछले २४ घंटे में कोरोना के १० हजार ११२ नए मामले सामने आए हैं, जबकि २९ लोगों की मौत हुई है। इस दौरान ९ हजार ८३३ लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल एक्टिव केस का आंकड़ा ६७ हजार ८०६ है। शुक्रवार को १२ हजार १९३ नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि ४२ लोगों की मौत हुई थी। १० हजार से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर भी हुए थे। अप्रैल के २२ दिनों में १.६९ लाख नए केस मिले हैं। मार्च के ३१ दिनों में सिर्फ ३१,९०२ केस सामने आए थे। उसके मुकाबले अप्रैल में ५.३ गुना ज्यादा केस मिले हैं। अभी अप्रैल के ८ दिन बाकी हैं, ऐसे में नए केस का आंकड़ा काफी ज्यादा होने की उम्मीद है।
२४ घंटे में कोरोना से २९ मौतें
Advertisements
Advertisements