होलिका दहन मे लकड़ी की बजाय कंडों के उपयोग की मुहिम मे जुटी युवा टीम

बांधवभूमि, उमरिया
होली के पावन पर्व पर पर्यावरण संरक्षण और गोवर्धन के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने के लिये युवा टीम द्वारा विशेष मुहिम शुरू की गई है। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि इस त्यौहार पर होने वाले होलिका दहन मे लकड़ी की बजाय गोबर के कंडों का उपयोग करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इससे जहां पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, वहीं पेड़ पौधों को भी बचाया जा सकेगा। श्री तिवारी के मुताबिक युवाओं की टीम बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र मे होलिका दहन के दौरान कमेटियों तथा नागरिकों से आग्रह करेगी कि वे कंडों की होली जलायें। इसके लिये अभी से प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। इतना ही नहीं युवाओं द्वारा स्वयं भी लकड़ी की जगह आसपास उगी झाडिय़ों को एकत्रित किया जायेगा। इस पुनीत कार्य की तैयारी मे हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, लक्ष्मी सिंह, राहुल सिंह, क्षमा सिंह, नेहा सिंह, सिमरन सिंह, खुशनुमा बानो, अमृता सिंह, शिवानी बर्मन, नरेश प्रजापति, प्रदीप राय, सुनील प्रजापति के सहित अनेक सांथी जुटे हुए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *