होनहार बेटी श्रेया स्टेन्फाोर्ट यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया के लिये चयनित
शहडोल, बांधवभूमि न्यूज। नगर की होनहार बेटी श्रेया अग्रवाल का उच्च शिक्षा (मास्टर्स इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग) के लिए विश्व की नंबर एक स्टेन्फोर्ट यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया (यूएसए) मे चयन हो गया है। गुरुवार को वे यूएसए के लिए रवाना हो गई। कु. श्रेया ने आईआईटी कानपुर से बी टेक की डिग्री मेरिट से उत्तीर्ण कर कई पुरस्कार प्राप्त किये है एवं पिछले वर्ष टोरंटो यूनिवर्सिटी कनाडा से इस विषय पर इंटर्नशिप कर चुकी है। श्रेया सिंहपुर रोड शहडोल निवासी मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक राजेन्द्र अग्रवाल की सुपुत्री है। उनके चयन पर नगर के लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।
होनहार बेटी श्रेया स्टेन्फाोर्ट यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया के लिये चयनित
Advertisements
Advertisements