बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। प्रदेश का सबसे शांत जिला कहे जाने वाले शहड़ोल शहर में भी बड़े शहरों की तर्ज पर जिस्मफरोशी फल-फूल रहा था है। यही कारण है कि शहडोल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिस्मफरोशी करते हुए ३ युवक व ३ युवती को आपत्तिजनक स्थिति के साथ होटल मालिक व २ मैनेजर सहित एक दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिले के बुढार चौराहे स्थित अनमोल होटल में चल रहे देह व्यापार अड्डे पर छापा मारा, इस दौरान मौके से होटल संचालक सहित ९ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही इस घटना के बाद मौके पर कव्हरेज करने गए मीडिया कर्मियो से होटल संचाल का स्टाफ ने बत्तमीजी भी की पुलिस को सूचना मिली थी की कोतवाली अन्तर्गत बुढार चौराहे स्थित होटल अनमोल में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है, जिस पर शहड़ोल की सयुक्त पुलिस ने होटल में दबिश देकर वहां से नौ लोगो को हिरासत में लकेर कार्यवाही की है तीन युवक-युवतियों सहित होटल संचालक सुरजीत ङ्क्षसह, सहित सीधी जिले के शुभम विश्वकर्मा, उमरिया जिले के मो. साहिद, ग्वालियर के आकाश कुशवाहा उनके साथ आई हुई तीन महिला साथियों के साथ हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा यह कृत्य होटल मालिक होटल मालिक सुरजीत बुढार रोड शहडोल एवं उसके मैनेजर सूरज सोनी, सुशील यादव एवं अन्य व्यक्ति संतोष यादव के संरक्षक एवं उनकी जानकारी में होना बताया गया जिस पर से होटल मालिक, उसके दोनो मैनेजर एंव संतोष यादव को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि होटल में संधारित रजिस्टर में सभी लोगो की प्रविष्टयां नही की गई थी एवं उनके नाम को छुपाया गया। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, नगद राशि एवं अनैतिक देह व्यापार में उपयोग की गई आपत्तीजनक वस्तु जप्त की गई आपत्तीजनक हालत में पाये जाने पर उनके विरूद्ध महिला थाना शहडोल में विधिक कार्यवाही की गई है।
होटल मे चल रहे सेक्स रैकेट का शहडोल पुलिस ने किया पर्दाफास, 9 लोग गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements