हैण्डपंप एवं नल जल योजना संधारण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
बांधवभूमि, उमरिया
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एचएस धुर्वे ने बताया कि ग्रीष्मकाल मे पेयजल व्यवस्था को समुचित तरीके से संचालित करने हेतु जिला एवं उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07653-222295 है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यरत अधिकारी आरके गुप्ता प्रभारी सहायक यंत्री से मोबाईल नंबर 7974203198, एएम मिश्रा उपयंत्री विकासखण्ड करकेली, मानपुर, पाली मोबाईल नंबर 9039492983, 8827304946, ठेकेदार रामनरेश बोहरे विकासखण्ड पाली मोबाईल नंबर 6267300372, फारूक आलम विकासखण्ड मानपुर मोबाईल नंबर 9009106195 तथा सुभाष मिश्रा विकासखण्ड पाली से मोबाईल नंबर 9424775961 पर संपर्क किया जा सकता है।