नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कुछ वैश्विक ब्रांड के भारत छोड़ने की खबर का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधकर कहा कि ‘हेट इन इंडिया’ (भारत में घृणा) और ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में विनिर्माण) साथ-साथ नहीं चल सकते। उन्होंने देश में बेरोजगारी की स्थिति का भी जिक्र कर प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह इस संकट से निपटने पर ध्यान दें। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कारोबार भारत से बाहर ले जाने की सुगमता है। सात वैश्विक ब्रांड, नौ फैक्ट्रियां और 649 डीलरशिप चले गए। 84,000 नौकरियां खत्म हो गईं। उन्होंने कहा, मोदी जी, ‘हेट इन इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया साथ-साथ नहीं चल सकते। भारत के खतरनाक बेरोजगारी संकट पर ध्यान देने का समय है।
हेट इन इंडिया और मेक इन इंडिया साथ-साथ नहीं चल सकते : राहुल गांधी
Advertisements
Advertisements