हिसार। हिसार के एक गांव में मोक्ष प्राप्त करने की धुन में एक व्यक्ति ने अपनी बीवी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद भी एक गाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। यह घटना पिछले दिनों में हुई घटना से मेल खाती है। इस घटना में अंधविश्वास के चलते एक बेटे ने अपनी सनक में परिवार के 11 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था। बुराड़ी कांड की तर्ज पर हिसार के गांव में मोक्ष प्राप्ति के धुनी एक व्यक्ति ने अपनी बीवी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में खुद भी एक गाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। हिसार पुलिस ने कहा हिसार के नंगथला गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों और अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अंत में एक आने वाले वाहन के सामने कूद गया। पुलिस ने बताया कि रमेश वर्मा एक दुकानदार था, जो अपनी 38 वर्षीय पत्नी सुनीता और अपने तीन बच्चों-दो बेटियों, 14 वर्षीय अनुष्का और 12 वर्षीय दीपिका और एक बेटे 10 वर्षीय केशव के साथ रहता था। रविवार को वर्मा ने रोजाना की तरह रात 10 बजे तक दुकान खोलने की बजाय दोपहर तीन बजे ही दुकान बंद कर दी और घर आ गया। पत्नी ने उस दिन खीर बनाई थी। रमेश वर्मा पूरी योजना बनाकर ही घर आया था। उसने मौका पाकर खीर में नींद की गोलियां मिला दी। खीर खाने के बाद सभी बेहोश हो गए। तब उसने अपने बीवी बच्चों की घर में रखी कुदाल (धारदार हथियार) से मारकर हत्या कर दी। सुबह चार बजे सभी को मार कर घर से बाहर निकल गया और रोड से गुजर रही एक गाड़ी के सामने कूद कर अपनी भी जान दे दी।
हिसार में दुकानदार ने पत्नी व तीन बच्चों की हत्या के बाद वाहन के आगे कूदकर की आत्महत्या
Advertisements
Advertisements