हिमाचल में लैंडस्लाइड से 9 पर्यटकों की मौत

सैलानियों की गाड़ी पर गिरे पत्थर, 4 राजस्थान और 2 छत्तीसगढ़ के
सांगला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के बटसेरी में सांगला-छितकुल मार्ग पर रविवार दोपहर को पहाड़ी से दरकी चट्टानों की चपेट में एक पर्यटक वाहन आ गया। हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि एक स्थानीय व्यक्ति और दो पर्यटक जख्मी हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि वाहन को चट्टानों ने हवा में ही उड़ा दिया और ६०० मीटर नीचे बास्पा नदी के किनारे दूसरी सड़क पर जा गिरा। मृतकों में मां और पुत्र-पुत्री समेत ४ राजस्थान के, छत्तीसगढ़ के दो, महाराष्ट्र और दिल्ली का एक-एक पर्यटक शामिल है। एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी पर्यटक दिल्ली से ट्रैवल एजेंसी के वाहन में किन्नौर घूमने आए थे। पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर से बटसेरी स्थित बास्पा नदी पर बना १२० मीटर लंबा लोहे का पुल भी पलक झपकते ही धराशायी हो गया। यह हादसा उसी जगह हुआ जहां एक दिन पहले पहाड़ी से पत्थर गिरे थे और पर्यटकों की कार चकनाचूर हो गई थी। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। प्रशासन ने पत्थर हटवाकर मार्ग बहाल कर दिया और दूसरे दिन हादसा हो गया। यहां पुलिस का कोई जवान भी तैनात नहीं था।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सीएम ने जताया शोक
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए खौफनाक भूस्खलन के बाद नौ पर्यटकों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोङ्क्षवद ने शोक जताया है। ट्वीट कर कोङ्क्षवद ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम जयराम ठाकुर, सूचना एवं जन संचार मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
शनिवार से शुरू से हुआ चट्टानो का दरकना
जिला प्रशासन की अगुवाई में हादसे के मृतकों को घटनास्थल से बाहर निकालने के लिए करीब ४ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से सांगला से छितकुल की ओर वाहनों और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस थाना सांगला से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह से सांगला-छितकुल संपर्क मार्ग पर बटसेरी के पास गुंसा पहाड़ी से चट्टानों का दरकना शुरू हो गया था। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। दोपहर करीब १:०९ बजे छितकुल से सांगला की ओर आ रही ट्रैवलर पहाड़ी से गिर रहे बड़े-बड़े पत्थरों की चपेट में आ गई। इस हादसे में नौ पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि दो पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति हादसे में घायल हो गया है। गाड़ी बुरी तरह चकनाचूर हो गई। ये पर्यटक दिल्ली से शनिवार को किन्नौर के छितकुल पहुंचे थे। हादसे की सूचना मिलते ही बटसेरी, रक्षम और सांगला से स्थानीय युवक, आईटीबीपी, होमगार्ड, पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन, जेएसडब्ल्यू परियोजना के बचाव दल की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। विधायक जगत ङ्क्षसह नेगी ने भी रेस्क्यू कार्य में हाथ बंटाया। स्थानीय लोगों के दो वाहन भी चट्टानों की चपेट में आ गए हैं। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि चट्टानें दरकने के कारण अभी भी खतरा बना है, जिसे देखते हुए सांगला से छितकुल की ओर वाहनों और आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। उधर, एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आवाजाही रोकने के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *