कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल कुल्लू में घूमने आए 7 सैलानियों की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा औट लुहरी नेशनल हाईवे 305 में घियागी के पास हुआ। जहां पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गाड़ी में सवार डेढ़ दर्जन पर्यटकों में से 7 की मौत 10 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह ने बताया कि कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के चट्टान से गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। 5 घायलों को जोनल अस्पताल, कुल्लू में स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है वहीं विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी ने भी स्थानीय लोगों से घायलों को रेस्क्यू करने का आग्रह किया था। जिसको लेकर विधायक सुंदर छोरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के माध्यम से घटना की जानकारी लोगों से शेयर की थी। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया था कि घियागी में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम व स्थानीय लोग घटनास्थल पर रेस्क्यू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल पांच शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया है और आठ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस की टीम छानबीन कर रही है मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बंजारा अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
हिमाचल- कुल्लू भ्रमण पर आए 7 सैलालियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 10 घायल
Advertisements
Advertisements