हितग्राहियों को शासन द्वारा मिलने वाला अनुदान समय सीमा मे जारी करें: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले मे होने वाले संस्थागत प्रसव के हितग्राहियो को जननी सुरक्षा योजना का लाभ शीघ्र दिया जाए। उन्होने बताया कि कई बार बाहर से आने वाली बहुओं तथा बेटी का विवाह अन्य स्थानों पर हो जाने से समग्र आईडी मे उनका नाम नही जुड़ पाता है, जिससे भुगतान मे विलंब होता है। कलेक्टर ने जिले के समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया है कि बाहर से आने वाली बहुओं के नाम परिवार की समग्र आईडी मे जोड़ा जाए तथा जिन बेटियो का विवाह हो गया है उनके नाम समग्र आईडी से काटे जाए। कलेक्टर ने सीएमएचओ को क्वालिटी बीमा समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।