हितग्राहियों को दिये ब्याजमुक्त ऋण के स्वीकृति प्रमाण पत्र
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। नगर पालिका परिषद द्वारा गत दिवस स्थानीय कॉलरी क्लब मे पीएम स्वनिधि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 33 हितग्राहियों को 10 एवं 20 हजार के ब्याज मुक्त ऋ ण के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान बालाघाट जिले मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का द्वारा दिये गये संबोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। संवाद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ऊषा कोल, विशिष्ट अतिथि पार्षद गण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी सहित भूतपूर्व जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, नपा अधिकारी, कर्मचारी तथा पीएम स्वनिधि के हितग्राही उपस्थित थे।