हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें
टीएल बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारियों को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, जिला खनिज अधिकारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारण्टी, उप संचालक उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि अन्न वितरण कार्यक्रम के लिये जिन विभागों के अधिकारी, कर्मचारियो को नोडल अन्न वितरण अधिकारी बनाया गया है, वे उचित मूल्य दुकान तक आने वाले हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें।
ईएसएस प्रोफाईल अपडेशन करें
इस मौके पर कलेक्टर जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के ईएसएस प्रोफाईल अपडेशन की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ माह फरवरी के अंत तक किया जाना सुनिश्चित करें।
हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें
Advertisements
Advertisements