हार-जीत को सहजता से लेना खेल भावना का प्रतीक
विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्य मे क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया। जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत रहठा के छोटी मोहनी गांव मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन शुक्रवार को बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह के मुख्य अतिथ्य मे हुआ। इस अवसर पर करकेली मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पवार, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव लोकनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा खेल से हमे परिश्रम, अनुशासन, सद्भाव और एकता की सीख मिलती है। हर खिलाड़ी को हार-जीत सहजता से स्वीकार कर उसकी अच्छाईयों और कमियों पर चिंतन करना चाहिये, तभी सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के प्रति संकल्पित है। इसे लेकर कई योजनायें संचालित की गई हैं।
हार-जीत को सहजता से लेना खेल भावना का प्रतीक
Advertisements
Advertisements